संयुक्ता भाटिया अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की अवध प्रांत की अध्यक्ष बनाई गयी

Lucknow

देश का अग्रणी संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इस वर्ष स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है जिस निमित्त अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अवध प्रांत ने स्वर्ण जयंती वर्ष में अनेक जन जागरण कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया है इसी क्रम में अवध प्रांत में वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों के सफल संयोजन के लिए एक प्रांतीय स्वर्ण जयंती समिति गठित की गयी है।

जिस क्रम में प्रांतीय समिति में प्रांत के प्रबुद्ध एवं गणमान्य व्यक्तियों का समावेश किया गया है। इसी क्रम में लखनऊ की पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ. प्रमोद पांडे, स्वर्ण जयंती समारोह समिति के संयोजक/सचिव डॉ. सत्येंद्र मिश्र एवं अवध प्रांत अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सचिव आशुतोष मिश्र ने मुलाकत की।
पूर्व महापौर लखनऊ संयुक्ता भाटिया को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के स्वर्ण जयंती वर्ष समिति अवध प्रांत के अध्यक्ष के दायित्व हेतु उनकी स्वीकृत मौखिक ली गई थी। उनसे भेंट कर, उन्हें औपचारिक आमंत्रण पत्र सादर दिया गया।