मेरठ से टिकट कटने के बाद सुनीता वर्मा का समर्थन करेंगे अतुल प्रधान? सपा विधायक बोले- ‘कोई सवाल नहीं..’

# ## UP

(www.arya-tv.com) मुरादाबाद की तरह समाजवादी पार्टी ने मेरठ लोकसभा सीट से भी आखिरी वक्त में अतुल प्रधान का टिकट गया है. सपा ने इस सीट से पूर्व मेयर सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. जिस पर सपा विधायक अतुल प्रधान ने बताया कि क्या वो अब नई सपा प्रत्याशी का समर्थन करेंगे या नहीं.

सपा विधायक अतुल प्रधान ने टिकट कटने के सवाल पर  बात करते हुए कहा, “पार्टी से मेरा टिकट कटा नहीं है पार्टी ने रणनीति के तहत कुछ तय किया है, उसे स्वीकार करना चाहिए. हालांकि जब टिकट मिलता है तो कुछ कार्यकर्ता जुड़ते तो उसमें कई बातें होती है लेकिन, सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि कैसे आने वाले समय को बेहतर किया जाए.”

सुनीता वर्मा का समर्थन करेंगे अतुल प्रधान?
सपा ने अतुल प्रधान की जगह पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी और पूर्व मेयर सुनीता प्रधान को टिकट दिया है. ऐसे में क्या अतुल प्रधान उनका समर्थन करेंगे. इसके जवाब में उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी ने अगर टिकट कर दिया तो हमारे समर्थन न करने का कोई प्रश्न नहीं उठता, सपा कहेगी पूरब जाओ..तो पूरब जाएँगे..पश्चिम कहेगी तो हम पश्चिम जाएंगे.’

सपा द्वारा बार-बार प्रत्याशी बदलने पर अतुल प्रधान ने कहा कि ये कोई कन्फ्यूजन नहीं है, क्या पता ये रणनीति हो. मान लीजिए हमारा टिकट हुआ..और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के पास कोई फीडबैक रहा हो या  कुछ रणनीति के तहत ऐसा हुआ, हो तो हम उसके साथ हैं. हमारे समर्थक अब भी सीधे-सीधे अखिलेश यादव ज़िंदाबाद..सपा ज़िंदाबाद… ही कहेंगे.

इस्तीफा देने के सवाल पर अतुल प्रधान ने कहा कि सरधना की जनता ने चुनाव जिताया है वो तय करेंगे किसे विधायक बनाए रखना है किसने नहीं..मेरे दिल में साफ है जो राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कहेंगे हम उसे मानेंगे. विधायक हमें जनता ने बनाया है. हम मेरठ सीट भारी अंतर से जीतेंगे