‘तानाजी’ को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर ओम राउत का रिएक्शन:बोले- सैफ अली खान के सपोर्ट के बिना नहीं बन पाती फिल्म

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ को 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में 3 कैटेगरी में अवॉर्ड मिले हैं। इस पर फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत का रिएक्शन सामने आया है। एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने सैफ अली खान की तारीफ करते हुए कहा कि उनके सपोर्ट के बिना यह फिल्म नहीं बन पाती। साथ ही ओम ने कहा कि फिल्म को मिला यह अवॉर्ड कास्ट और क्रू के हर मेंबर को मिला है।

अजय देवगन ने किया पूरा सपोर्ट- ओम
नेटवर्क 18 को दिए इंटरव्यू में ओम ने कहा, “तानाजी मेरी मेहनत का नतीजा है। फिल्म को अजय देवगन सर ने पूरा सपोर्ट किया है। उन्होंने इस फिल्म में न केवल एक्टिंग की है, बल्कि इसे प्रोड्यूस करने की भी जिम्मेदारी ली। मुझे खुशी है कि 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में तानाजी को होलसम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड मिला। मैं अजय सर को भी बधाई देता हूं, जिन्होंने बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता है। वो सच में तानाजी ही लग रहे थे।”

सैफ अली खान के मेंशन के बिना खुशी अधूरी है
ओम ने आगे कहा, “यह खुशी सैफ सर को स्पेशल मेंशन किए बिना अधूरी रहेगी। उनके सपोर्ट के बिना यह फिल्म नहीं बन पाती।” साथ ही उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड कास्ट और क्रू के हर मेंबर को मिला है, जो इस प्रोजेक्ट के पिलर्स थे। हालांकि, 2020 में फिल्म रिलीज के बाद सैफ अली खान अपने एक बयान को लेकर विवादों में आ गए थे। उन्होंने कहा था कि इस रोल को निभाने में बहुत मजा आया, लेकिन वो यकीन नहीं करते की यह रियल स्टोरी है।

जब सैफ ने दिया था विवादित बयान
अनुपम चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में सैफ ने कहा था, “मैं इस रोल को निभाने के लिए बहुत एक्साइटेड था, क्योंकि यह एक बहुत अच्छा रोल था। लेकिन जब लोग कहते हैं कि यह इतिहास है, मुझे नहीं लगता कि यह सच में इतिहास है। मुझे हिस्ट्री के बारे में अच्छे से पता है।”

तानाजी को मिले 3 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स
तानाजी को नेशनल फिल्म अवॉर्ड में 3 कैटेगरी अवॉर्ड मिले हैं। पहला अजय देवगन को बेस्ट एक्टर के लिए, दूसरा बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट और तीसरा बेस्ट कॉस्ट्यूम के लिए। अजय देवगन ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में तीसरा अवॉर्ड मिलने पर ग्रैटिट्यूड जाहिर किया है। उन्होंने कहा, “मैं तानाजी के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने पर बेहद खुश हूं। मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं। मैं अपने पेरेंट्स का भी शुक्रिया अदा करता हूं।”