सीएम योगी ने जाना खिचड़ी मेला की तैयारियों का हाल:बोले- सड़कों से हटाएं अतिक्रमण

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ रवाना होने से पहले गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सड़कों पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित न होने पाएं। सड़क के किनारे दुकानें न लगें।

सीएम योगी ने कहा, ”सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाए, जिससे जाम न लगे। उन्होंने आयुष विश्वविद्यालय, सैनिक स्कूल, देवरिया बाईपास रोड, मेडिकल कालेज रोड, पैडलेगंज-नौसढ़ सिक्स लेन आदि विकास परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर रखा जाए।

मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को न हो कोई दिक्कत
इसके साथ ही उन्होंने खिचड़ी मेला की तैयारियों की समीक्षा की। कहा, मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मेला स्थल पर आने वाली सड़क को ठीक कर लिया जाए। सुरक्षा व्यवस्था एवं वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था करने को कहा।

ऐतिहासिक बनाए गोरखपुर महोत्सव
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक मौका दिया जाए। उन्होंने गीडा में लैंड बैंक को लेकर भी प्रगति जानी। उन्हें बताया गया कि चीनी मिल के पास से अधिग्रहण शुरू करने की तैयारी है।

GDA उपाध्यक्ष ने GDA की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी गई। बैठक में ADG जोन अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, DIG जे रविन्दर कुमार, DM कृष्णा करुणेश, SSP डा. गौरव ग्रोवर, गीडा CEO पवन अग्रवाल, GDA उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर आदि उपस्थित रहे।