सफदरजंग हॉस्पिटल के स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर को दिया गया नया रूप, जानिए किन सुविधाओं है लेंस

# ## National

(www.arya-tv.com) 2010 में पहली बार दिल्ली में खिलाड़ियों के बेहतर इलाज और समय पर फिर से मैदान में वापस उतारने के मकसद से शुरू किया गया स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर अब एक नए रूप में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए तैयार हो गया है।

3 ऑपरेशन थिएटर और 35 बेड्स की तुलना में अब यह बढ़कर 7 ऑपरेशन थिएटर और 156 बेड्स तक पहुंच गया है। 482 करोड़ की लागत से 3 बेसमेंट सहित 9 फ्लोर तैयार किए गए हैं। ऑटोमेटिक कार पार्किंग तक की सुविधा है। सोमवार को इस सेंटर का विधिवत उद्‌घाटन किया गया।

बनाए गए 7 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर

सफदरजंग अस्पताल में बने इस स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर के चीफ डॉ दीपक जोशी ने बताया कि इस नए सेटअप में खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं होंगी, जिससे इन खिलाड़ियों को न केवल बेहतर इलाज मिलेगा बल्कि ये ठीक होकर जल्द मैदान में फिर से उतर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि सभी 7 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं, जिसमें एक ऐसा भी है जो 4k ऑर्थोस्कोपी सिस्टम से लैस है। डॉक्टर ने बताया कि एल्बो और रिस्ट ऑर्थोस्कोपी की सुविधा बढ़ाई गई है। स्टेट ऑफ आर्ट फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट है, जिसमें हाइड्रोथेरपी पूल है, जिसमें पानी के अंदर ट्रेडमिल भी है, जो खिलाड़ियों की रिकवरी में तेजी लाती है।

इस सेंटर की खूबियां

7500 वर्ग मीटर एरिया में बना सेंटर

43092 वर्ग मीटर है बिल्डिंग एरिया

156 बेड हो गए हैं अब बढ़कर

9 फ्लोर का है सेंटर, 3 बेसमेंट भी

256 कारों की पार्किंग बेसमेंट में

126 कारों की ऑटोमेटेड पार्किंग भी