सांसदों के निलंबन मामले में भड़के सचिन पायलट, कहा मुद्दे को भड़काने के लिए उपराष्ट्रपति के मिमिक्री वीडियो को बनाया हथियार

# ## National

(www.arya-tv.com) पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सांसदों के निलंबन मामले में केंद्र की बीजेपी सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। उन्होंने बीजेपी को निशाना बनाते हुए सवाल किया कि 13 दिसंबर को लोकसभा में जो घटना हुई।

उसका जिम्मेदार कौन है? केंद्र सरकार इस घटना पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। उन्होंने भाजपा पर मुद्दा भटकाने की राजनीति करने का आरोप लगाया। सचिन पायलट टोंक विधानसभा से एक बार फिर विधायक चुने जाने के बाद पहली बार टोंक पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।

मिमिक्री वाले वीडियो को मुद्दा बनाया

पायलट ने मीडिया में बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा में 13 दिसंबर को जो घटना हुई। वह बेहद चिंताजनक है। इस घटना से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उपराष्ट्रपति के मिमिक्री वाले वीडियो को मुद्दा बनाकर संसद में ध्यान भटकने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। संसद में 150 सांसदों को निलंबित कर दिया गया और विपक्ष की कोई बात नहीं सुनी गई। यह लोकतंत्र की हत्या नहीं तो क्या है? बीजेपी निलंबित सांसदों की आवाज को दबाना चाहती है। जबकि पूरा देश जानना चाहता है कि लोकसभा में घुसपैठ करने वाली घटना का जिम्मेदार कौन है?

पायलट आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पक्ष में

मीडिया में बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री भजनलाल के पक्ष में बयान दिया। उन्होंने पेपर लीक मामले में SIT के गठन के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह मामला नौजवानों के भविष्य से जुड़ा हुआ है।

इसलिए इस मामले की हर तरह से जांच होनी चाहिए। जो भी इस मामले में दोषी है, सबके सामने आना चाहिए। साथ में पायलट ने यह भी कहा कि इस मामले की जांच बिना किसी राजनीतिक द्वेषता के होनी चाहिए।

हम लोकसभा में बदलाव करके दिखाएंगे

मीडिया से बातचीत के दौरान पायलट ने कहा कि कांग्रेस के तीन राज्यों में हार हुई है। जो बेहद अफसोजनक है। हम इस हार को लेकर मंथन कर रहे हैं। लेकिन हमें विश्वास है कि लोकसभा चुनाव में हम राजस्थान में बदलाव करके दिखाएंगे।

दो राज्यों के विधानसभा चुनाव में हमने बदलाव करके दिखाया है। इस दौरान पत्रकार ने पूछा कि अब आने वाले समय में आपकी क्या भूमिका रहेगी? इस सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए पायलट ने कहा कि जल्दी ही राजस्थान में भी जिम्मेदारियां तय कर दी जाएंगी।