अपनी सभी प्रोफेशनल एक्टीविटी को छोड़ चुके शाहरुख़ हर समय थे लीगल टीम के साथ

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)क्रूज ड्रग्स मामले में किंग खान के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। 25 दिन तक आर्थर रोड जेल में बंद रहने के बाद वह मन्नत लौटेंगे। आर्यन के वकील और भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि शाहरुख ने जमानत मिलने की खबर पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि एक्टर ने अपनी सभी प्रोफेशनल एक्टीविटी को छोड़ दी थी। वह हर समय हमारे साथ मौजूद थे और लीगल टीम की मदद करने के लिए नोट्स बना रहे थे।

बहुत चिंतित थे, शाहरुख
पूर्व अटॉर्नी जनरल ने बताया कि शाहरुख पिछले तीन-चार दिनों से बहुत चिंतित थे, मुझे यह भी नहीं पता कि उन्होंने ठीक से खाना खाया था या नहीं। वह लगातार कॉफी पी रहे थे। मैं अब उनके चेहरे पर एक बड़ी राहत देखी जा सकती है। दुर्भाग्य से वह निचली अदालत में जमानत याचिका की सुनवाई हार गए थे। इसलिए यह हाई कोर्ट में आया और एक महीना बीत गया जाहिर तौर पर यह समय आर्यन के माता पिता दोनों के लिए बेहद मुश्किल भरे दिन रहे हैं। शाहरुख पिछले कई दिनों से मुकुल रोहतगी के साथ मुंबई के एक होटल में रह रहे थे।

“रिलेवेंट” नहीं थे पुराने व्हाट्सएप चैट
बॉम्बे हाईकोर्ट में रोहतगी ने तर्क दिया था कि आर्यन खान पर कोई ड्रग्स नहीं मिला था और ड्रग-विरोधी एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पास गिरफ्तारी के लिए बहुत ही कमजोर सबूत थे। उनके खिलाफ एनसीबी का मामला पूरी तरह से दो साल पुराने व्हाट्सएप चैट पर बनाया गया था जो “रिलेवेंट” नहीं थे। इसका क्रूज केस से कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने विशेष अदालत के इस तर्क को भी खारिज कर दिया कि आर्यन खान अपने दोस्त अरबाज मर्चेंट के जूते में छिपे चरस के बारे में जानता था। उन्होंने कहा, अरबाज मेरे नौकर नहीं हैं, वह मेरे नियंत्रण में नहीं हैं।

शाहरुख को मिला गिफ्ट
बता दें, शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाएंगे। इसके दो दिन बाद 4 नवंबर को दिवाली है। ऐसे में आर्यन को बेल की खबर मन्नत में खुशी लेकर आई है। खुद गौरी खान ने आर्यन की रिहाई को लेकर व्रत रखा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खुद आर्यन की रिहाई के लिए आर्थर रोड जेल जा सकते हैं।