यूक्रेन का दावा- रूस का कीव से पीछे हटना ध्यान भटकाने की साजिश

# ## International

(www.arya-tv.com)रूस और यूक्रेन के बीच जंग 35वें दिन भी जारी है। हालांकि युद्ध की आंच तब कुछ कम होती नजर आई जब रूसी सैनिकों के कीव से पीछे हटने खबर आई, लेकिन यूक्रेन जनरल स्टाफ का कहना है कि रूस यूक्रेनी आर्मी का ध्यान भटकाने के लिए सिर्फ कुछ यूनिट्स का रोटेशन कर रहा है।

दूसरी तरफ अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि कीव के आसपास दिख रही रूसी सेना की मूवमेंट, उसकी वापसी का नहीं, बल्कि रीडिप्लॉयमेंट यानी सैनिकों की नए सिरे से तैनाती का संकेत दे रही है।रूसी सैनिक लगातार यूक्रेनी शहरों में बमबारी कर रहे हैं, जिससे तमाम शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। इसी बीच मायकोलाइव में रूस ने रीजनल एडमिनिस्ट्रेटिव हेडक्वार्टर की बिल्डिंग पर रॉकेट अटैक किया है। इस हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं 33 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।

जल्द हो सकती है पुतिन-जेलेंस्की की मुलाकात
डिप्लोमैटिक हल के लिए तुर्की में चल रही रूस-यूक्रेन डेलिगेशन की मीटिंग को रूसी डेलिगेशन ने इस मीटिंग को सकारात्मक बताया है। हालांकि, अभी भी दोनों पक्षों में सीजफायर पर सहमत नहीं बन पाई है। मीटिंग के बाद रूसी डेलिगेशन के एक मेंबर ने दावा किया कि जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की तुर्की में मुलाकात हो सकती है।

रूस हमले घटाने पर राजी
रूस ने यूक्रेन पर हमले कम करने का ऐलान किया है। इसके बाद रूस ने अब यूक्रेन की राजधानी कीव से सैनिकों को पीछे हटाना शुरू कर दिया है। इसमें रूसी बटालियन टैक्टिकल ग्रुप (BTG) शामिल है, जो यूक्रेन के राजधानी के आसपास के क्षेत्रों से पीछे हट रही है। दरअसल, रूसी सेना अब दक्षिण और पूर्व में बढ़त बनाने के लिए उत्तर के कुछ क्षेत्रों में पीछे हट रही है।