उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक देवेंद्र पाल सिंह के ठिकानों से 4.50 करोड़ कैश बरामद

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) आयकर विभाग ने उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक देवेंद्र पाल सिंह के खिलाफ जांच तेज कर दी है। उनके यहां शुक्रवार को करीब डेढ़ करोड़ रुपए कैश पकड़े गए थे। शनिवार देर रात तक देवेंद्र पाल सिंह से पूछताछ की गई। इस दौरान आयकर की टीम ने उनके नोएडा और गाजियाबाद से जुड़े परिसरों पर तलाशी ली। बताया जा रहा है कि अब तक करीब चार करोड़ रुपए कैश मिल चुका है।

लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित आवास पर भी छापा

नोएडा और गाजियाबाद के अलावा टीम ने उनके लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित आवास पर भी छापा मारा। बताया जा रहा है कि यहां भी बड़े पैमाने पर कैश मिला है। हालांकि, अधिकारी अभी यह बताने से बच रहे हैं कि उनके घर से कितनी राशि बरामद हुई है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देवेंद्र पाल सिंह के दो सहयोगियों से भी पूछताछ कर रही है।

उम्मीद है कि अभी काफी कैश और बरामद किया जा सकता है। दरअसल, कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिसके आधार पर ब्लैक मनी का बड़ा हिस्सा पकड़ में आ सकता है। बताया जा रहा है कि इसमें कई विभाग के अधिकारियों का नाम आ रहा है। इसमें कुछ आला अधिकारियों के नाम भी शाामिल हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

साथ ही अधिकारी ये भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में कैश कहां से आया और इसका कहां इस्तेमाल किया जाना था। इसकी भी जांच हो रही है कि कहीं इसका इस्तेमाल चुनाव के दौरान तो नहीं किया जाना था।

डेढ़ करोड़ रुपए कैश के साथ उनको पकड़ा गया

शुक्रवार को एक कार में करीब डेढ़ करोड़ रुपए कैश मिला था। उनको कानपुर रोड पर चेकिंग के लिए रोका गया था। शुक्रवार शाम को ही आयकर विभाग की टीम को कानपुर रोड स्थित उद्यमिता विकास संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी देवेंद्र पाल की कार में डेढ़ करोड़ रुपये होने की सूचना मिली थी। आयकर विभाग के अफसरों की टीम उनके संस्थान पहुंची, लेकिन वह निकल चुके थे। बाद में सरोजनीनगर पुलिस से आयकर विभाग की टीम ने मदद ली और डेढ़ करोड़ रुपए कैश के साथ उनको पकड़ा गया।