(www.arya-tv.com) मशहूर लेखिका जेके रोलिंग को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने भारतीय मूल के ब्रिटिश-अमेरिकी लेखक सलमान रुश्दी पर हुए हमले की निंदा की थी। रोलिंग ने जानलेवा हमले पर रिएक्ट करते हुए ट्विटर पर कुछ पोस्ट किए थे। इन पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए धमकी दे डाली।
जेके रोलिंग ने ट्वीट करते हुए डर जताया था। उन्होंने लिखा था कि वे रुश्दी पर हुए हमले से बेहद परेशान हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- चिंता मत करो, अगली बारी तुम्हारी है।
कौन है ये यूजर?
जेके रोलिंग के पोस्ट पर कमेंट करके धमकी देने वाले यूजर का नाम मीर आसिफ अजीज है। उसकी ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक, वह पाकिस्तान के कराची का रहने वाला है। छात्र और सोशल एक्टिविस्ट है।
ट्विटर से मांगी मदद
जेके रोलिंग ने ट्विटर पर मिली इस धमकी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ‘ट्विटर सपोर्ट’ को टैग किया। उन्होंने ट्विटर की गाइडलाइंस का हवाला देते हुए मामले की जांच करने के लिए कहा।
12 अगस्त को रुश्दी पर एक लाइव प्रोग्राम के दौरान 24 साल के हादी मातर ने अटैक किया था। मातर ने उनके गले पर चाकू से 10-15 बार हमला किया, जिसके बाद रुश्दी को एयर लिफ्ट करके एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के एक डॉक्टर ने अमेरिकी मीडिया को बताया कि रुश्दी के गले और पेट पर चाकू के कई घाव थे। उनकी सर्जरी की गई है।
सलमान मुस्लिम परम्पराओं पर लिखे उपन्यास ‘द सैटेनिक वर्सेस’ को लेकर विवादों में रहे। इस उपन्यास में पैगंबर के अपमान का आरोप लगा था। ईरान के धार्मिक नेता अयातुल्ला खोमैनी ने 1989 में उनके खिलाफ फतवा जारी किया था।