रुहेलखंड विवि ने निरस्त सेमेस्टर परीक्षा को कराने का किया एलान

Bareilly Zone Education

(www.arya-tv.com) एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 18 अप्रैल को होने वाली बीए, बीएससी, बीकाम और बीबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी है। 18 को होने वाला बीए पालिटिकल साइंस का पेपर अब दो मई को होगा। 18 को होने वाला बीकाम का फूड न्यूट्रिशन एंड हाइजीन सब्जेक्ट का पेपर, बीएससी का इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलाजी और बीएससी माइक्रोबायोलाजी का पेपर भी 23 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।

गाैरतलब है कि रूहेलखंड विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला विश्वविद्यालय है। जिसने इस सत्र से छात्राें के प्रवेश नई शिक्षा नीति के अनुसार ही लिए है।

स्नातक प्रथम वर्ष में बरेली कालेज के जिन छात्रों ने वोकेशनल विषय में कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय लिया है, उनको एमएस आफिस की परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा 24 अप्रैल को दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

प्राचार्य डा. अनुराग मोहन ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं ने वोकेशन विषय को दूसरे विषय के रुप में लिया है, उनको फंक्शनल हिन्दी, व्यावहारिक हिन्दी, एडवरटाइजिंग, एमएस आफिस और रिसर्च सर्वे में से एक विषय में परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा भी 24 अप्रैल को होगी।

स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए विवि ने नौ सचल दल बनाये हैं। शनिवार को आयोजित परीक्षा में विवि के सचल दल ने शाहजहांपुर के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

सचल दल ने सबसे पहले सावित्री देवी महिला महाविद्यालय, एसएस कालेज शाहजहांपुर, जीएफ कालेज शाहजहांपुर, गन्ना किसान महाविद्यालय पुवायां, विवेकानंद डिग्री कालेज पुवायां शाहजहांपुर शामिल थे। शाहजहांपुर के एसएस कॉलेज में एक परीक्षार्थी को उड़ाका दल ने नकल करते हुए पकड़ा। डा. रामबाबू सिंह के नेतृत्व में एक उड़ाका दल में डा. कीर्ति प्रजापति एवं डा. रुचि द्विवेदी शामिल रहीं।