रिकी केज ने स्वतंत्रता दिवस पर देश को दिया राष्ट्रगान का नया वर्जन, PM मोदी भी रोक नहीं पाए खुशी

National

(www.arya-tv.com) तीन बार ग्रैमी अवॉर्ड विनर म्यूजिशियन रिकी केज स्वतंत्रता दिवस से चर्चे में बने हुए हैं। रिकी ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिससे तमाम भारतीय गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुशी से झूम रहे हैं। रिकी ने एक दिन पहले 14 अगस्त को एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने भारतीय राष्ट्रगान को प्रस्तुत किया, जिसे उन्होंने 100 ब्रिटिश रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा के साथ मिलकर बनाया था। उनकी तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘अद्भुत।

यह निश्चित रूप से हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा।’ रिकी केज ने 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले दुनिया भर के हर भारतीय को गिफ्ट के रूप में 60 सेकंड का एक वीडियो दिया। लंदन के प्रसिद्ध एबी रोड स्टूडियो में दुनिया के सबसे बड़े सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा द्वारा रिकॉर्ड किया गया भारतीय राष्ट्रगान स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज किया गया।

रिकी केज का नेशनल एंथम वर्जन

केज ने वीडियो शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, ‘कुछ दिन पहले, मैंने लंदन के प्रसिद्ध एबी रोड स्टूडियो में भारत के राष्ट्रगान की प्रस्तुति के लिए 100-पीस ब्रिटिश ऑर्केस्ट्रा, द रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया था। यह भारत के राष्ट्रगान को रिकॉर्ड करने वाला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्केस्ट्रा है और यह शानदार है। अंत में जय हो ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। एक भारतीय संगीतकार के रूप में बहुत अच्छा महसूस हुआ। मैं इस स्वतंत्रता दिवस पर इस ऐतिहासिक रिकॉर्डिंग को आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूं। इसका इस्तेमाल करें, इसे शेयर करें और इसे देखें, लेकिन सम्मान के साथ। यह अब आपकी है। जय हिन्द। स्वतंत्रता दिवस की बधाई।’

रिकी की सबसे बड़ी उपलब्धि

गाने के बारे में एक्साइटमेंट शेयर करते हुए रिकी ने एएनआई को बताया, ‘मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। हम एक नया भारत हैं। हम जलवायु परिवर्तन और वैश्विक अर्थशास्त्र जैसी चीजों में भाग ले रहे हैं। बाकी देश भी हमसे सीख रहे हैं। यह गान रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा के 100 सदस्यों के सबसे बड़े ऑर्केस्ट्रा के साथ नए भारत का प्रतिनिधित्व करता है, जिसने भारतीय राष्ट्रगान रिकॉर्ड किया है।’