बच्चों को भिखारी बना रहा गैंग:निजी संस्था के सर्वे में खुलासा

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  शहर में गैंग बच्चों को भिखारी बना रहा है। आगरा के एमजी रोड पर संस्था महफूज ने सर्वे कर यह बात कही है। महज 5 किमी के दायरे में 64 बच्चों के अलावा कुछ महिलाओं को भीख मांगते पाया गया। संस्था उनसे की गई बातचीत के वीडियो बनाकर प्रशासन को रिपोर्ट दी है। एमजी रोड आगरा शहर का सबसे व्यस्त मार्ग है। यहां बड़ी संख्या में बच्चे भीख मांग रहे हैं। कुछ पॉइंट्स पर महिलाएं भी बच्चों को गोद में लेकर भीख मांगती नजर आती हैं। महफूज संस्था की टीम ने सर्वे रिपोर्ट में कहा है कि फोटो खींचने पर बच्चे तथा महिलाएं चेहरा छुपा लेते हैं। भीख मांगने के लिए शारीरिक विकलांगता का नाटक करते हैं। गत 20 से 22 अगस्त तक संस्था ने सर्वे में 64 बच्चे भीख मांगते पाए और उनसे बात की। संस्था ने यह रिपोर्ट एसएसपी, एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, बाल कल्याण समिति कार्यालय में सौंपी है। महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य को भी सर्वे रिपोर्ट भेजी गई है।

भीख मंगवाने के लिए बच्चों को किया जाता है अगवा
संस्था के समन्वयक नरेश पारस ने बताया कि भीख मंगवाने वाले गिरोह का मामला पहले भी सामने आ चुका है। रामबाग की रहने वाली एक किशोरी से कुछ लोग हरीपर्वत चौराहे पर भीख मंगवाते थे। बाद में उसे दिल्ली के देह व्यापार में ढकेल दिया था। किशोरी किसी तरह गिरोह के चंगुल से बचकर पुलिस के पास पहुंची थी। परिजनों ने मामले में थाना एत्मादुद्दौला में अपहरण का केस दर्ज कराया था। दो माह पहले ही इस किशोरी को उसके परिवार के सुपुर्द किया गया था।
गैंग द्वारा बच्चों को ट्रेनिंग देकर व्यस्त चौराहों पर भेजा जाता है। भगवान टाॅकीज चौराहा, सूरसदन, हरीपर्वत, सेंट जॉन्स कॉलेज चौराह, साई की तकिया तथा प्रतापपुरा चौराहा, आगरा फोर्ट स्टेशन, आईएसबीटी बस स्टैंड, ईदगाह बस स्टैंड राजा की मंडी रेलवे स्टेशन, बिजलीघर, संजय प्लेस आदि स्थानों पर बच्चों से मंगवाई जा रही है। कुछ महिलाएं यहां उनको ट्रेनिंग देने के लिए सक्रिय रहती हैं।

आगरा के बाहर से लाए गए बच्चों से मंगवाई जा रही भीख
भीख मांग रहे बच्चों के सर्वे में चौंकाने वाली बात सामने आई। इनमें अधिकतर बच्चे आगरा से बाहर के हैं। हरीपर्वत चौराहा पर करीब 12 वर्ष की बालिका को एक महिला भीख मांगने ट्रेनिंग देती पाई गई। बालिका राजस्थान की रहने वाली है। उससे तीन दिन से भीख मंगवाई जा रही है। आगरा कैंट स्टेशन पर कन्नौज की रहने वाली बालिका भीख मांग रही थी।
महफूज संस्था ने मांग की है कि सर्वे में चिन्हित बच्चों को गैंग के चंगुल से मुक्त कराकर उन्हें पुनर्वासित किया जाए। पूरे जनपद का सर्वे कराया जाए। सभी बच्चों की जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा काउंसिलिंग कराई जाए। भीख मंगवाने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाए।