परिजन केरल भेजना चाहते थे, बेटे ने भेज दिया अपहरण का मैसेज

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) एटा से आगरा आए 11वीं के छात्र ने अपने अपहरण का नाटक रचा। परिजनों के मोबाइल पर ईको कार सवारों द्वारा टेढ़ी बगिया से अगवा करने का मैसेज भेज दिया। घबराए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली। छात्र को उसके फेसबुक मित्रों के माध्यम से खोज निकाला। पूछताछ करने पर मामला परिजनों से नाराजगी का निकला।

एटा के जलेसर थाना क्षेत्र निवासी 11वीं के छात्र को परिजनों ने मंगलवार को बस से आगरा के लिए भेजा था। छात्र को कैंट रेलवे स्टेशन से केरल के लिए ट्रेन पकडनी थी। परिजन उसे काम के सिलसिले में केरल अपनी रिश्तेदारी में भेजना चाहते थे। मंगलवार की शाम को छात्र ने घरवालों को फोन पर टेढ़ी बगिया पर उतरने जानकारी दी। जिसके कुछ देर बाद उसने मैसेज किया कि टेढ़ी बगिया पर ईको कार सवार उसे जबरन अपने साथ कहीं लेकर जा रहे हैं। जिसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। पुत्र के अपहरण की सूचना पर आगरा पहुंचे परिजनों ने ट्रांस यमुना थाने को जानकारी दी। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर सर्विलांस की मदद से छात्र का पता लगाया। उसने अपने फेसबुक मित्र को मैसेज किया था। उसे बताया कि वह घर से नाराज होकर आ गया है। छात्र रात में ताजगंज निवासी फेसबुक मित्र के यहां रुका। पुलिस ताजगंज मित्र के यहां पहुंची। उसने बताया कि छात्र सुबह ही अलीगढ़ के लिए निकल गया है।

इस बीच पुलिस को उसकी लोकेशन अलीगढ़ में मिली। टीम परिजनों के साथ वहां रवाना हो गई। छात्र ने अलीगढ़ में एक फेसबुक मित्र से संपर्क किया था। पुलिस भी फेसबुक मित्र के पास पहुंच गई। छात्र को अलीगढ़ बाइपास मार्ग पर बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ट्रांस यमुना अवधेश कुमार गौतम ने बताया कि छात्र गांव में रहना चाहता था। उसके घरवाले उसे केरल भेजना चाहते थे। उसने स्वजन से नाराज होकर अपहरण का मैसेज किया था।