चीनी निगम की तीन मिलों में खाली पदों पर हो रही भर्ती, इस तरह करें आवेदन

Lucknow

(www.arya-tv.com) चीनी निगम की तीन चीनी मिलों मुंडेरवा (बस्ती), पिपराइच (गोरखपुर) और मोहिनुद्दीनपुर (मेरठ) में विभिन्न श्रेणी के 51 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि इन पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती होगी। गन्ना एवं चीनी आयुक्त कार्यालय ने इस संबंध में विज्ञापन जारी कर दिया है।

खास बात यह है कि पहली बार अभियंत्रण, लेखा व शर्करा तकनीक आदि से संबंधित पदों पर बिना किसी अनुभव के 21 मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती का भी फैसला किया गया है। अपर प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में युवकों को उनकी योग्यता के मुताबिक रोजगार देने और गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने निगम क्षेत्र की चीनी मिलों में तकनीकी तौर पर दक्ष युवकों के चयन का निर्देश दिया है।

इसी कड़ी में विभाग ने चीनी निगम की तीन चीनी मिलों में विभिन्न पदों पर भर्ती का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पहले चरण में विभिन्न पदों पर होने वाले भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। भर्ती से संबंधित विवरण राज्य चीनी निगम की वेबसाइट www.upsugcorp.com पर अपलोड कर दिया गया है।