छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में 880 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Business

(www.arya-tv.com) छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग प्रयोगशाला परिचर, सेवक, चौकीदार और स्वीपर जैसे पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 880 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य है। इच्छुक अभ्यर्थी सीजी उच्च शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट-highereducation.cg.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर है। भर्ती के जरिए कुल 880 रिक्तियों में से 430 सीटें प्रयोगशाला परिचर के लिए हैं। जबकि 210 रिक्तियां नौकर व स्वीपर पदों के लिए हैं। बाकी 30 रिक्तियां स्वीपर पदों के लिए हैं।

इस भर्ती अभियान में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है। नौकर, चौकीदार और स्वीपर के पदों के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए, जबकि प्रयोगशाला परिचर की भूमिका के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना चाहिए।

स्वीपर, नौकर और चौकीदार के लिए सैलरी 15,600 से 49,400 रुपये के बीच दी जाएगी। जबकि प्रयोगशाला परिचर पद के लिए वेतनमान 18000 से 56900 रुपये के बीच होगी। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे आरक्षण नीतियों, आयु में छूट और इस भर्ती अभियान से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों को वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन में पढ़ लें।

ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

  • – सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • – इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • – पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • – यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
  • – अब फॉर्म भरें और सबमिट करें।
  • – डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • – फीस भरें और फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।
  • – फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

आवेदन करने इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक भर दें। साथ ही फॉर्म में पूरी जानकारी सही-सही दें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।