बेंगलुरु Vs मुंबई:7 मैच बाद बेंगलुरु की UAE में पहली जीत

# ## Game

(www.arya-tv.com)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB की पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ऐसा वाकया हुआ जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड और अंपायर हलचल में आ गए। बुमराह की गेंद कोहली की थाई पैड पर लगी और पोलार्ड के पास पहुंची। एक भी रन बनना मुमकिन नहीं दिख रहा था।

हालांकि पोलार्ड का थ्रो विकेटकीपर क्विंटडन डिकॉक नहीं रोक पाए। डिकॉक उस समय कहीं और देख रहे थे। इसका फायदा उठाते हुए विराट और केएस भरत ने दो रन लेग बाय के रूप में ले लिए। मैच में इसी तरह से 10 वाकये हुए। आइए एक-एक कर चलते हैं।IPL फेज-2 में रविवार को दिन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया, जिसे RCB ने एकतरफा अंदाज में 54 रन से जीतकर अपने नाम किया। मैच में MI के सामने 166 रनों का टारगेट था, लेकिन टीम 111 रन ही बना सकी।जीत के साथ ही RCB के 12 अंक हो गए हैं और कोहली एंड कंपनी का प्लेऑफ में पहुंचने का दावा मजबूत हो गया है। मुंबई इंडियंस हार के साथ ही सातवें पायदान पर आ गई है। RCB की यूएई के मैदान पर लगातार सात मैचों में मिली हार के बाद ये पहली जीत भी रही

हर्षल की यादगार हैट्रिक
मैच में RCB के युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 17वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 गेंदों पर लगातार 3 विकेट चटकाए। पटेल ने हार्दिक पंड्या (3), किरोन पोलार्ड (7) और राहुल चाहर (0) को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। हर्षल RCB के लिए हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज रहे। वहीं IPL इतिहास की यह 20वीं हैट्रिक रही। बता दें कि, हर्षल पटेल IPL में हैट्रिक वाले 17वें गेंदबाज रहे। अमित मिश्रा 3 और युवराज सिंह 2 हैट्रिक ले चुके हैं, जबकि अन्य गेंदबाजों के खाते में 1-1 हैट्रिक आई।

बढ़िया शुरुआत के बाद लड़खड़ाई मुंबई
टारगेट का पीछा करते हुए MI की शुरुआत शानदार रही और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने 57 रन जोड़े। इस साझेदारी को तोड़ने का काम युजवेंद्र चहल ने डी कॉक (24) को आउट कर किया। टी-20 फॉर्मेट में यह 5वां मौका रहा जब चहल के खाते में क्विंटन डी कॉक की विकेट आई हो। डी कॉक के विकेट के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा (43) को आउट कर RCB को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद अगले ही ओवर में चहल ने ईशान किशन (9) की विकेट लेकर मुंबई को तीसरा नुकसान पहुंचाया।

पांच रन के अंदर गिरे मुंबई के 5 विकेट
मुंबई को चौथा झटका क्रुणाल पंड्या (5) के रूप में लगा और उनकी विकेट मैक्सवेल के खाते में आई। मुंबई को आज के मैच में सूर्यकुमार यादव से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन एक बार फिर से उन्होंने निराश किया और सिर्फ 8 रन बनाकर ड्रेसिंग रूम लौट गए। हार्दिक पंड्या (3) और किरोन पोलार्ड (7) ने भी सभी को निराश किया। MI ने अपने आखिरी के पांच विकेट सिर्फ 5 रनों के अंदर गंवाए।

बड़ा स्कोर बना सकती थी RCB
मैच में RCB की जोरदार शुरुआत देखने को मिली थी। 15 ओवर तक टीम का स्कोर 119/2 था। मगर इसके बाद अंतिम 30 गेंदों के अंदर टीम ने कोहली-मैक्सवेल और डिविलियर्स के विकेट गंवाए। आखिरी के दो ओवर में तो बेंगलुरु केवल 9 रन ही जोड़ सकी।