झारखंड में बड़ा ‘खेल’… ईडी का नाम और करोड़ों की वसूली, जमीन घोटाले में टारगेट सीओ

# ## National

(www.arya-tv.com)  ईडी के केस से नाम हटाने के नाम पर करोड़ों रुपए की वसूली का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पंडरा ओपी में केस दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया है जिसमें कई सीओ से करोड़ों रूपए वसूलने के आरोप लगाए गए हैं. खास बात यह कि इसमें कई सीओ को ईडी की दबिश से दूर रखने के नाम पर रुपए वसूले गए हैं. करीब 7 करोड़ रुपए की वसूली की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ईडी की कार्रवाई में नाम नहीं आने के एवज में रुपए वसूले गए हैं. हालांकि, यह मामला तब सामने आ सका जब पैसे लेने के बावजूद उन सीओ के नाम ईडी के चार्जशीट में शामिल हो गया जिसके बाद करोड़ों के वसूली का राज खुला है. बता दें कि जमीन से जुड़े मामले में कई सीओ ईडी के रडार पर हैं.

जानकारी के अनुसार, लिखित आवेदन देने पर एफआईआर दर्ज हो गई है. इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया है जिसमें अपहरण और जबरन पैसे वसूलने के आरोप लगाए गए हैं. बता दें कि दूसरे पक्ष के शिकायतकर्ता अधिवक्ता सुजीत कुमार हैं. अधिवक्ता उनके माध्यम से अपहरण और जबरन पैसे ट्रांसफर कराने के आरोप लगाए गए हैं. जबकि संजीव पांडे ने अधिवक्ता सुजीत कुमार पर ठगी का आरोप लगाया है.

दरअसल, जमीन घोटाले जैसे मामले झारखंड में ज्यादा ही बड़े हैं और उसमें कहीं न कहीं अंचल ऑफिस के कर्मियों की मिलीभगत भी सामने आती रही है.  ईडी की जांच में ये बातें स्थापित हुई थीं और इसी का फायदा उठाते हुए और ईडी की दबिश या कार्रवाई से बचाने को लेकर रुपए ऐंठने का आरोप लगाते हुए पंडरा ओपी में लिखित शिकायत की गई है. ईडी की चार्जशीट में नाम ना आने के एवज में संजीव पांडे ने अधिवक्ता सुजीत कुमार को 70 लाख रुपए दिए. वहीं, संजीव के साथ अन्य सीओ के द्वारा भी कुल 7 करोड़ रूपए दिए गए थे.

बताया जा रहा है कि रुपए देने के बाद भी संजीव कुमार सहित अन्य के नाम  ईडी की चार्जशीट में नाम आ गए तब उन्होंने वकील संजीत कुमार से पैसे वापस मांगे. इस पर अधिवक्ता ने पैसा नहीं होने के एवज में 54 चेक काट कर दिए. साथ ही अपनी गाड़ी को भी पैसे के बदले दिये और एक एग्रीमेंट बनाया. सारी घटना 2 अक्टूबर को हुई. उसके बाद 3 अक्टूबर को वकील संजीत कुमार पंडरा थाने पहुंचे और उन्होंने संजीव कुमार और अन्य लोगों पर अपहरण और मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया.