10 लाख का पड़ा रील बनाने का शौक! रील मेकर दोस्त ने कर डाला महिला के साथ बड़ा कांड, रह गई सन्न

# ## National

(www.arya-tv.com)  जयपुर ग्रामीण इलाके में एक महिला को रील बनाने का लालच महंगा पड़ गया. महिला के दोस्त ने उसे रील बनाने के लिए बाहर बुलाया. फिर एक होटल में ले जाकर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर मदहोश कर दिया. बाद में उससे रेप किया. दोस्त ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया. महिला को होश आया तो उसे वीडियो दिखाया. वह देखकर पीड़िता के पैरों तले से जमीन खिसक गई. आरोपी ने अश्लील वीडियो के दम पर उसे ब्लैकमेल कर कई बार देह शोषण किया. बाद में 10 लाख रुपये की डिमांड कर डाली. पीड़िता अब पुलिस के पास पहुंची है.

पुलिस के अनुसार यह मामला चाकसू थाना इलाके में सामने आया है. केस की जांच चाकसू थानाप्रभारी राजूराम बामनिया कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पीड़िता की उम्र 25 साल है. पीड़िता का दोस्त आरोपी विक्रम सिंह गुर्जर इंस्टाग्राम पर रील बनाता है. उसने पीड़िता से भी इंस्टाग्राम पर साथ में रील बनाने के लिए रिक्वेस्ट की. विक्रम ने बीते 7 अप्रेल को मिलने के बहाने उसके घर आया. वहां उसने जयपुर स्थित वर्ल्ड ट्रेड पार्क (WTP) पर रील बनाने बात कहकर साथ चलने को कहा.

होटल में ले जाकर किया रेप
पीड़िता का आरोप है कि उसके मना करने के बाद भी विक्रम उसे अपने साथ गाड़ी में बिठाकर जयपुर के मालवीय नगर में स्थित WTP ले गया. वहां पहले तो वह धोखे से उसे एक होटल में ले गया. फिर धोखे से ही उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिला दिया. नशे की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया. उसने अपने मोबाइल में इसका अश्लील वीडियो बना लिया.अब वह 10 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है. आखिरकार पीड़िता ने परेशान होकर आरोपी के खिलाफ अब उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.