चीन की नीयत ठीक नहीं, आयात पर लगे 300 प्रतिशत शुल्क

National

(www.arya-tv.com) लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद देश गुस्से में है। आम लोगों के साथ ही राजनीतिक दल भी चीन को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं। गलवान घाटी में हुई घटना के बाद बनी परिस्थितियों पर चर्चा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में देश की 15 प्रमुख दलों ने हिस्सा लिया। समाजवादी पार्टी की तरफ से रामगोपाल यादव ने पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र इस समय एक साथ खड़ा है। भारत चीन का डंपिंग ग्राउंड नहीं हो सकता। उन्होंने चीन से आयात पर 300 प्रतिशत शुल्क लगाने की मांग की।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि रामगोपाल यादव ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि राष्ट्र अभी पूरी तरह से एक साथ है। पाकिस्तान और चीन की नीयत ठीक नहीं है। भारत चीन का डंपिंग ग्राउंड नहीं बनेगा। मैं मांग करता हूं कि चीन के सामान पर 300 प्रतिशत का शुल्क लगाया जाए।