पीएमओ को तारीखें भेजी गईं, भव्य होगा आयोजन”:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मनेगी दिव्य दीपावली

# ## UP

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने की संभावना बीते दिनों जताई गई थी। 15 जनवरी से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू की भी बात सामने आई थी। सूत्रों का दावा था कि इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया जा चुका है।

शौर्य यात्रा पर आलोक कुमार ने बताया, ‘संविधान और कानून के अंतर्गत अनुमति लेकर, सभी जिलों में और उत्तर प्रदेश समेत अनेक प्रांतों के प्रखंडों में जहां अपना काम ज्यादा है यात्रा जाएगी। ये यात्रा हिंदूत्व के नारे को लेकर जाएगी। समाज को संगठित करेगी। जो शहीद हुए उनको श्रद्धांजलि देंगे। इसके अलावा पारिवारिक मूल्यों को स्थापित करने के लिए बात करेगी।’

15 अक्टूबर तक चलेगा शौर्य यात्रा
कार्याध्यक्ष ने बताया, 30 सितंबर से 15 अक्टूबर देश भर के लिए तय किया है और जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, वहां अभी चल रही है। हम सारे विश्व में आनंद मनाएंगे। इस बार राम 14 साल के बाद नहीं 5 सौ साल के बाद लौट रहे हैं। जहां कहीं भी हिंदू है वो अपने मोहल्ले के मंदिर में उस दिन जाएगा। ये बड़ी स्क्रीन पर ये सारा दृश्य देखेगा और आनंद मनाएगा।’

उन्होंने बताया, “विश्वभर में हम तैयारियां कर रहे हैं।” 22 जनवरी को रामलला के विराजमान होने की तारीख को लेकर उन्होंने कहा, “पीएम कार्यालय से स्वीकृति का इंतजार है।” इससे पहले शनिवार को राम मंदिर से जुड़ी भवन निर्माण समिति की दूसरे दिन की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

दिसंबर तक निर्माण पूरा करने के निर्देश
इस बैठक विहिप अध्यक्ष आलोक कुमार, उपाध्यक्ष जीवेश्वर मिश्रा, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, सदस्य डॉ. अनिल मिश्र, अयोध्या के राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र और एलएंडटी के इंजीनियर मौजूद रहे थे।

वहीं भवन निर्माण समिति की दूसरी बैठक LNT ऑफिस में भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई थी। इसमें रामसेवकपुरम में बन रही मूर्तियों और मंदिर के ग्राउंड फ्लोर को फाइनल टच देने पर चर्चा की गई थी। इसके अलावा मंदिर से जुड़े सभी निर्माण कार्यों को दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश भी दिए गए थे।