राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, रामनवमी के अवसर पर बढ़ाया जाएगा रामलला के दर्शन का समय

# ## UP

(www.arya-tv.com)  अयोध्या में तीन माह पर होने वाली श्री राम जन्मभूमि स्थाई सुरक्षा की बैठक गहन मंथन के साथ समाप्त हो गई. इस बार बैठक में चैत्र रामनवमी पर्व पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के मुद्दे को लेकर गहन विचार विमर्श हुआ. वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने साफ कर दिया है कि रामनवमी के अवसर पर राम मंदिर ट्रस्ट से दर्शन अवधि बढ़ाने को कहा जाएगा. यानि इस बैठक से जो प्रमुख बात निकल कर आई है वह यह है कि इस खास मौके पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए दर्शन अवधि बढ़ाई जाएगी. वही राम मंदिर ट्रस्ट ने भी श्रद्धालुओं को अपनी तरफ से खास नसीहत दी है.

श्री राम जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा के लिए प्रत्येक 3 माह में स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक होती है. भव्य मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली बैठक हुई है. चैत्र रामनवमी यानि श्री राम के जन्मदिन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आते रहे हैं और इस बार तो रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. इसलिए उत्साह कुछ अधिक है इसलिए इस बार लगभग 30 लाख श्रद्धालुओं के रामनवमी पर्व पर अयोध्या आने का अनुमान लगाया गया है. इसलिए स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक में रामनवमी पर्व को लेकर ही खास चर्चा हुई.

रामनवमी त्योहार को लेकर हुई अमह बैठक

रामनवमी त्योहार के दृष्टिगत आज सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न संस्थान, विभिन्न विभिन्न इकाइयां उपस्थित थी हमारे ट्रस्ट के लोग भी थे. प्रतिनिधिगण समस्त लोगों ने विचार करके जो हमारे सामने चुनौतियां थी उसके क्या समाधान हो सकते हैं, इसके ऊपर चर्चा की गई और जो पूर्व में कार्यवाही की गई है उसकी समीक्षा की गई. उद्देश्य ये रहा है कि जो त्योहार है वह शांतिपूर्वक संपन्न हो और आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार का कोई असुविधा न हो.

इसके लिए पूरा हमारा संकल्प है और इसके लिए स्थानीय प्रशासन भी सारी तैयारी कर रहा है. रामनवमी पर सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं होंगे. हमारे लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराया जा रहा है. हमने उसके लिए आग्रह भी किया है. यह फर्स्ट फेज का चुनाव नजदीक रहेगा तो उसके लिए हमने अतिरिक्त पुलिस बल मांगा है, जो हमें उपलब्ध कराया गया है.

मंदिर ट्रस्ट ने दिए श्रध्दालुओं को सुझाव

वहीं रामनवमी पर सुगमता से दर्शन करने को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने भी अपनी तरफ से श्रद्धालुओं को सुझाव दिए है. इस सुझाव के अनुसार जूते चप्पल समेत इलेक्ट्रॉनिक गैजेट , समेत वह सामान जो श्री राम मंदिर में ले जाना प्रतिबंधित है उसे श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए आते समय अपने रिहायशी स्थान पर छोड़कर आने की सलाह दी गई है, जिससे फास्ट ट्रैक लाइन से उनको शीघ्र और सुगमता से दर्शन हो सके.

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु सुगमता से दर्शन कर सके इसके लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं. दर्शन मार्ग पर और मंदिर परिसर में कुछ ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां श्रद्धालु कुछ देर ठहर सकते हैं और विश्राम कर सकते हैं. बड़ी संख्या में आने श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के अपने आराध्य के दर्शन कर सके इसके लिए सुरक्षा एजेंसी से जुड़े बड़े अफसर श्री राम मंदिर ट्रस्ट से बात कर इस बात पर चर्चा करेंगे की उस समय दर्शन अवधि को कितना बढ़ाया जाए.