इस तरह गुजरा राखी सावंत का बचपन

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) डांसर राखी सावंत के लिए आज का दिन बहुत स्पेशल है। क्यों​कि 25 नवंबर को वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। राखी सवांत को आज हर कोई पहचानता है। लेकिन उनका बचपन किस तरह गुजरा है। ये कोई नहीं जानता है। माना आज उनके पास तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके पास किसी चीज की कमी भी नहीं है। उनके पास नेम-फेम सबकुछ है।

राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात में राखी ने अपने बचपन के बारे में बताया था। यहां उन्होंने बताया था कि बचपन में उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। बता दें कि राखी का असली नाम नीरू भेड़ा है।

राखी ने अपने बचपन के बारे में बात करते हुए कहा था- ‘हाथ कांपते हैं मेरे राजीव। सच्चाई बताना दिल गंवारा नहीं करता। बहुत गरीबी मैंने देखी। इतनी गरीबी कि जब मैं मेरी मां के पेट में थी तो मेरी मां खाना ईंट-पत्थरों पर बनाती थी। इतने गरीब परिवार से हूं।’

आगे राखी ने कहा- ‘मां कहती हैं कि जब तुम छोटी थी तो हमारे पास खाना नहीं था। कहती हैं पड़ोसी लोग खाना फेंकते थे उसमें से तुम लोग खाना उठाकर खाते थे। मेरी मां हॉस्पिटल में आया थी। मुश्किल से खाना मिलता था।’