पुलिस थाने में धरने पर बैठे राकेश टिकैत, जानें क्या है मामला

Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मुजफ्फरनगर के एक होटल और अस्पताल में मारपीट और तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 17 भाकियू कार्यकर्ताओं के खिलाफ दो थानों में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए दस कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को कोतवाली में धरने पर बैठ गए हैं। हालांकि बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाकियू के दस कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया है। वहीं भारी संख्‍या में पुलिस और पीएसी के जवानों को यहां पर तैनात कर दिया गया है।

सिविल लाइन थानाक्षेत्र के प्रकाश चौक स्थित होटल पर होटल मालिक के साथ मारपीट और जिला अस्पताल में मारपीट करने के मामले में पुलिस ने भाकियू के दस कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया। होटल पर मारपीट करने और धमकी देने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने सन्नी निवासी धनसैनी, प्रदीप निवासी धौलरा और जोनित निवासी नसीरपुर को जेल भेजा है। जिला अस्पताल में मारपीट और तोड़फोड़ करने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने अमरजीत निवासी हैदरनगर, रविंद्र सैदपुरा खुर्द, अनुज अलीपुर खुर्द, गौरव ब्रह्मपुरी, गौतम सहावली, सौरभ नंगला शेखू और सुमित निवासी अलीपुर खुर्द को जेल भेजा है।

उधर, कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में शहर कोतवाली में धरना जारी है। राकेश टिकैत ने निर्दोष कार्यकर्ताओं को जेल भेजने का आरोप लगाया है और पुलिस कार्रवाई के विरोध में धरना जारी रखने की चेतावनी दी है। उधर, शहर कोतवाली में धरने को देखते हुए कोतवाली, शिवचौक, रूडकी रोड को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। शहर कोतवाली, सिविल लाइन, नई मंडी, खतौली, मंसूरपुर, पुरकाजी, छपार, शाहपुर समेत कई थानों की फोर्स के साथ-साथ पीएसी तैनात कर दी गई है।

सोमवार रात धनसैनी निवासी तीन युवक प्रकाश चौक स्थित एक होटल पर खाना खा रहे थे। उनकी होटल मालिक से किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची। धनसैनी निवासी युवकों ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को जिला अस्पताल बुला लिया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने इमरजेंसी में दूसरे पक्ष के साथ मारपीट करते हुए तोडफ़ोड़ की। पुलिस के साथ भी हाथापाई की गई। होटल मालिक कुलबीर सिंह की तरफ से तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में मारपीट व जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस ने अपनी तरफ से कोतवाली में 14 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था। राकेश टिकैत कार्यकर्ताओं को छोडऩे की मांग करते हुए धरने पर बैठे हैं। राकेश टिकैत का कहना है कि होटल में मारपीट के तीन आरोपितों के अलावा सभी को रिहा किया जाए। पुलिस अधिकारी टिकैत से बातचीत कर रहे हैं। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाकियू के दस कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया है।