राजनाथ सिंह ने रेलवे कर्मचारी यूनियन पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेता टी.एन बाजपेई की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

Lucknow

(www.arya-tv.com)रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आलमबाग थाने चौराहे पर स्थित रेलवे कर्मचारी यूनियन पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेता टी.एन बाजपेई की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनकी स्मृति में चौराहे का नाम  “टी एन वाजपेई चौराहा” किए जाने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय टीएन वाजपेई के बारे में मैंने बहुत सुना है, अटल बिहारी वाजपेई जब प्रधानमंत्री थे तो 1999 मे शपथ लेने के बाद जब लखनऊ आए तो टीएन वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए आए थे और मैं उसे समय शायद मुख्यमंत्री था और उस कार्यक्रम में मुझे भी भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ था। महापौर सुषमा खर्कवाल को भी धन्यवाद देना चाहूंगा  कि उन्होंने इस चौराहे का नाम स्वर्गीय टीएन वाजपेई के नाम पर रखे जाने के संबंध में मुझसे पूछा।

शिवपाल मिश्रा ने भी मुझसे चर्चा की और हमने क्षण भर भी बिना विलंब किया अंतरमन से उसकी स्वीकृति तुरंत दे दी । वह अटल जी के अभिन्न मित्रों में से थे और मित्र ही नहीं अटल जी के मन में भी उनके प्रति सम्मान का भाव था । वह बहुत साधारण परिवार से थे लेकिन जुल्म और अत्याचार के खिलाफ जंग छेड़ने की कूबत अगर किसी के अंदर थी तो वह पीएम वाजपेई जी के अंदर थी।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि रेल परिवार को इस बात का भरोसा दिलाता हूं कि आप सबके हितों के लिए और कार्यों के लिए राज्य सरकार आपके साथ खड़ी है। शिव गोपाल मिश्रा  सदैव संघर्षों के लिए आगे बढ़कर कार्य करते हैं और जो भी संभव होगा वह किया जाएगा।
लखनऊ में अनेक असंभव कार्यों को भी रक्षा मंत्री ने पूरा करके दिखाया है। अब हमारी बारी है कि रक्षा मंत्री के साथ खड़ा होकर अपने सांसद को विपक्षियों की जमानत जब्त कर कर बड़ी ऐतिहासिक जीत के साथ जीताने का कार्य करना है।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से मवैया स्टेशन का नाम बदलकर टीएन बाजपेई के नाम पर करने का प्रस्ताव भी रखा गया।
कार्यक्रम को महापौर सुषमा खर्कवाल और रेलवे कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी  महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान और क्षेत्रीय पार्षद गढ़ व कार्यकर्ता के साथ बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी  उपस्थित रहे।