बिजनौर रोड के जाम को समाप्त करने के लिए राजेश्वर सिंह का प्रयास जारी: प्रदीप मिश्रा

Lucknow

विधायक प्र​तिनिधि प्रदीप मिश्र ने बताया कि सरोजनी नगर के बिजनौर रोड पर लगने वाले जाम को समाप्त किए जाने के लिए विधायक द्वारा कुछ लोगों की कमेटी गठित कर दी गई है जय जानकारी विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा ने दी। ज्ञात हो कि बिजनौर रोड पर बीच-बीच में कई कारणों से जाम लगातार कई वर्षों से लगता चला रहा है जिसकी पूर्व में भी शासन-प्रशासन में कई बार जानकारी दी गई और वहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया परंतु इस जाम पर कोई भी लगाम नहीं लग सकी। यही कारण रहा कि यह जाम कम होना तो दूर लगातार इस रोड पर जाम बढ़ता ही जा रहा है।

वही दूसरी ओर रोड पर लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कई वर्षों से कर लिया गया है साथ ही साथ लोगों ने अपने मकानों को बाहर तक बनवा लिया जिसके कारण रोड का एरिया कम हो गया यही जाम का मुख्य कारण वहां के समाजसेवी की माने तो बिजनौर रोड का यह जाम बहुत पुराना है और इस इलाके में कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जो दूसरे विभागों की भूमि है जिस पर दूसरे बिना विभागों की अनुमति के उसको अर्थात अतिक्रमण को वहां से ना तो हटाया जा सकता है ना ही उस पर कोई कार्यवाही की जा सकती है अगर इस जाम को वहां से पूरी तरह से समाप्त करना है तो अन्य विभागों की जो भूमि है उन सभी के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए उसका कोई ना कोई रास्ता निकालना पड़ेगा तभी बिजनौर का लंबा जाम समाप्त होगा इससे पहले किसी भी प्रतिनिधि द्वारा इस जाम को समाप्त करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया।

पिछले वर्ष की भांति लगातार बढ़ता ही रहा अब राजेश्वर सिंह जो कि सिर्फ एक विधायक ही नहीं बल्कि पूर्व बड़े नौकरशाह ऐसे हैं जिनकी पकड़ को बताना आसान नहीं होगा अगर राजेश्वर सिंह और उनकी टीम द्वारा इस जाम को समाप्त करने के लिए कमर कसी गई है तो निश्चित ही उसके कोई न कोई परिणाम सबके सामने जरूर आयेंगे।