- एपी 250 क्लास क्वालिफाइंगः 1ः54.936 के सबसे तेज़ लैप टाईम के साथ राजीव सेथु ग्रिड पर 13वे पाॅज़िशन पर रहे, जबकि सेंथिल 16वें स्थान पर रहे (1ः55.804 का सबसे तेज़ लैप)
- एपी 250 क्लास रेस 1ः पहली रेस को 13 पाॅज़िशन पर समाप्त करने के साथ राजीव सेथु की पाॅइन्ट्स टैली 3 पाॅइन्ट्स पर पहुंच गई; सेंथिल कुमार चौथे लैप में क्रैश कर गए
(www.arya-tv.com)चैंग इंटरनेशनल सर्किट (थाईलैण्ड)। एशिया की सबसे प्रतिष्ठित एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप की शुरूआत के साथ आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया टीम के राइडर राजीव सेथु ने आज देश का नाम रौशन कर दिया।
बुरीराम के चैंग इंटरनेशनल सर्किट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए टीम के अनुभवी राइडर राजीव सेथु ने एशिया प्रोडक्शन 250 क्लास में आखरी लैप तक अपनी पाॅज़िशन को बरक़रार रखा और एआरआरसी के 2022 सीज़न की पहली रेस में कीमती पाॅइन्ट्स स्कोर किए।
13वें पाॅज़िशन से शुरूआत करने के बाद तीसरे लैप के अंत में वे 16 वें पाॅज़िशन पर आ गए, राजीव का फैसला निर्णायक और तेज़ था, उन्हें रेस के मैदान में अपना जादू दिखाया। प्रतिस्पर्धियों को ओवरटेक करते हुए वे तेज़ी से 14वें पाॅज़िशन पर आ गए और पेनल्टीमेट लैप तक इसी गति को बनाए रखा। आखरी लैप में 2 प्रतिस्पर्धी राइडरों के बीच क्रैश होने के कारण वे 13 वें स्थान पर रहे, इस तरह उन्होंने टीम के लिए कीमती 3 पाॅइन्ट्स स्कोर किए।
राजीव की टीम के साथी सेंथिल कुमार ने ग्रिड पर 16वें पाॅज़िशन से शुरूआत की, इसके बाद वे तेज़ी से 2 पाॅज़िशन आगे बढ़े और दूसरे लैप में 14वें पाॅज़िशन पर आ गए। लेकिन दुर्भाग्य से चैथे लैप के 12वें टर्न पर थ्रोटल खुलने के कारण क्रैश कर गए।
श्री प्रभु नागराज, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन्स, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड का उद्धरणः
‘‘2 साल के अंतर के बाद आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया टीम ने अच्छी शुरूआत की है। लम्बे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरे राजीव और सेंथिल दोनों ने आज टैªक पर एडजस्ट किया। राजीव ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया और टीम के लिए 3 पाॅइन्ट्स स्कोर किए। अगर वे अपने प्रदर्शन को इसी तरह जारी रखते हैं तो कल टाॅप बंच में आ सकते हैं। संेथिल एआरआरसी में दूसरे साल में हैं, वे अभी भी सीख रहे हैं। हम आज के परिणामों और लर्निंग से उत्साहित हैं, हमने 2022 एआरआरसी के पहले राउण्ड की कल की रेस में और भी बेहतर परिणामों के लिए अपने आप को चुनौती दी है।’’
आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया के राइडर राजीव सेथु का उद्धरणः
आज की रेस को लेकर मैं उत्सुक भी था और नर्वस भी। आज की रेस के मैंनेे अंत तक गति बनाए रखने और टीम के लिए पाॅइन्ट्स स्कोर करने की स्टैªटेजी बनाई थी। मुझे विश्वास है कि पिछले 2 सालों के दौरान अपने अनुभव और टेªनिंग का फायदा मुझे आगामी चैम्पियनशिप में मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि कल की रेस में मैं और भी बेहतर परिणाम हासिल करूंगा।’’
आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया के राइडर सेंथिल कुमार का उद्धरणः
‘‘लम्बे ब्रेक के बाद दूसरे सीज़न की शुरूआत मेरे लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण थी। हालांकि मैदान पर उतरते ही मेरा आत्मविश्वास लौट आया। जबकि आज की रेस में चैथे लैप के अंत में मैं क्रैश कर गया, लेकिन कल की रेस को लेकर मैं उत्सुक हूं और उम्मीद करता हूं कि कल मैं अपनी टीम और अपने देश के लिए जीत हासिल करूंगा।’’
एपी250 क्लास की पहली रेस में शब्द ‘गोे’ के साथ रेस शुरू हुई और चैकर्ड फ्लैग पर समाप्त हुई, होण्डा के राइडरों ने पोडियम पर 2 पाॅज़िशन हासिल किए। एस्ट्रा होण्डा रेसिंग के रेज़ा डेनिका अहरेन्स पहले स्थान पर रहे और होण्डा रेसिंग थाईलैण्ड के पियावत पटूमयोस दूसरे स्थान पर रहे।
इसी बीच एएसबी1000सीसी क्लास में, होण्डा एशिया-ड्रीम रेसिंग विद शोवा टीम के मलेशियाई राइडर मोहम्मद ज़खवान ज़ैदी ने अंत तक मुकाबला किया और 2022 एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप का पहला गोल्ड जीता।