राजस्थान चुनाव: परिवर्तन यात्रा खत्म होते ही जारी हो सकती है BJP के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए पार्टी का पूरा प्लान

National

(www.arya-tv.com) आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से निकल गई चार परिवर्तन यात्राओं का 25 सितंबर को समापन होगा। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा का शंखनाद करेंगे। वहीं अब सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि बीजेपी पीएम मोदी के दौरे के बाद अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।

इससे पहले भी परिवर्तन यात्रा से पूर्व बीजेपी ने संकेत दिए थे कि यात्रा के बाद ही उमीदवारों की लिस्ट जारी होगी संभावना है। इसको लेकर भाजपा ने राजस्थान की 48 विधानसभाओं को चिन्हित कर कैटेगरी बनाई है। जहां उम्मीदवारों की घोषणा करने की सम्भावना हैं।

48 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों को किया चिन्हित

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पहले चरण में चिन्हित की गई A और D कैटेगरी की विभिन्न विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। संभावना है कि जयपुर में 25 सितंबर को पीएम मोदी की सभा के बाद बीजेपी कभी भी यह लिस्ट जारी कर सकती है। इसके लिए बीजेपी ने A कैटेगरी की 29 और D कैटेगरी की 19 सीटों को चिन्हित किया है। इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पहले चरण में जारी किए जाएंगे।

बीजेपी की A श्रेणी की 29 विधानसभा सीटे, जो BJP का गढ़

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विशेष प्लान तैयार किया है। इसको लेकर राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों को A, B, C और D को चार श्रेणियां में बांटा गया है। इसमें 29 सीटे ऐसी हैं, जो पिछले तीन चुनावों में बीजेपी का गढ़ रही है। इनमें बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंज मंडी, झालरापाटन, खानपुर, आसींद, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, बीकानेर पूर्व, रतनगढ़, फुलेरा, विद्यानगर, मालवीय नगर, अलवर शहर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, ब्यावर, नागौर, सोजत, पाली, बाली, सूरसागर, सांगानेर, सिवान, भीनमाल समेत विधानसभा की 29 सीटे शामिल है। जो लगातार पिछले तीन चुनावों से बीजेपी का गढ़ रही है।

बीजेपी के लिए 19 विधानसभा सीटे जो कमजोर रही है

बीजेपी के प्लान के तहत राजस्थान में 19 ऐसी विधानसभा सीटे हैं। जहां का रिकॉर्ड बीजेपी के लिए कमजोर रहा है। इन 19 कमजोर विधानसभा सीटों में दातारामगढ़, सरदारशहर, कोटपूतली, झुंझुनू, सांचौर, बाड़मेर शहर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, खेतड़ी, नवलगढ़, राजगढ़ – लक्ष्मणगढ़, लालसोट, सिकराय, टोडाभीम, सपोटरा, बागीदौरा, वल्लभनगर, बाड़ी और बस्सी विधानसभा है। जहां से बीजेपी की चुनावों में काफी कमजोर स्थिति रही है।

ऐसी स्थिति में कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी से सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह तक इन 19 विधानसभा सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है। जिसके कारण यहां के उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार करने का पर्याप्त समय मिल सके।

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगेगी पहली लिस्ट पर मोहर

पीएम मोदी की सभा के बाद यही प्रयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में A और D कैटेगरी की अपनी 48 विधानसभा सीटों पर पहली लिस्ट जारी कर सकती है। संभावना है कि पीएम की सभा के बाद दिल्ली में केंद्रीय चुनाव आयोग समिति की बैठक हो सकती है।

जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष CP जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में चर्चा की जाएगी। इसके बाद बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने की संभावना हैं।