अयोध्या में बदला मौसम का मिजाज:गरज चमक के साथ शुरू हुई बारिश; कई स्थानों पर गिरे ओले

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या में मौसम का मिजाज बदल गया। सोमवार शाम बारिश हुई। शाम पांच बजे दिन में ही अंधेरा हो गया। इस दौरान 60 किमी की रफ्तार से हवाएं चली। वहीं जिले के बीकापुर समेत कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी पड़े। आचार्य नरेंद्र देव कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले चार दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा।

अयोध्या में सोमवार सुबह तेज धूप निकली थी। दोपहर बाद आसमान के हल्के बादल छाने लगे। शाम चार 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने लगी। इसके बाद आसमान में काले घने बादल छा गए। शाम पांच बजे दिन में ही शहर में अंधेरा छा गया। इस दौरान जिले के बीकापुर समेत कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई।

बारिश के साथ गिरे ओले

बारिश के दौरान बीकापुर, मिल्कीपुर, रूदौली, गोसाईंगंज समेत कई इलाकों में मूसलधार बारिश के साथ ओले पड़े। इस दौरान खेत में एक सफेद चादर सी दिखाई दिया। वहीं अयोध्या शहर, राम नगरी, दर्शननगर, सोहावल समेत कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई।