डिप्टी CMO के कमरे में नहीं मिला सुसाइड नोट:दो मोबाइल फोन पर टिकी जांच

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ सुनील कुमार सिंह (50) का शव होटल के कमरे में सोमवार को फंदे पर लटका मिला। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस इसे सुसाइड बता रही है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आई है। ऐसी रिपोर्ट दो कंडीशन में आती है।

फंदे से लटकने और गले पर दबाव पड़ने पर। फिलहाल, विसरा सुरक्षित कर लिया है। उसे जांच के लिए भेजा जाएगा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार के सुपुर्द कर दिया। परिवार शव लेकर वाराणसी के लिए निकल गया। सिविल लाइन स्थित होटल विट्‌ठल के जिस कमरे में डिप्टी सीएमओ ने सुसाइड किया। वहां पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

मौत की खबर सुनकर डिप्टी सीएमओ के दो भाई भी वाराणसी से आ गए। हालांकि, डिप्टी सीएमओ ने सुसाइड क्यों किया? इस सवाल का जवाब न पुलिस के पास है और न परिवार के पास। फिलहाल, पुलिस ने होटल के कमरा नंबर-106 को सील कर दिया है।

रविवार दोपहर ही वाराणसी से प्रयागराज आए थे
पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे सुनील सिंह के छोटे भाई संजीव सिंह ने बताया कि रविवार को छुट्‌टी पर वाराणसी घर आए थे। वहां दोपहर में पूरे परिवार ने बैठकर खाना गया। इसके बाद 2 बजे प्रयागराज के लिए निकल आए थे। संजीव सिंह ने बताया कि सबने सोमवार सुबह जाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने कहा था कि कुछ जरूरी काम है।

डॉ. सुनील मूल रूप से वाराणसी के पांडेयपुर के रहने वाले थे। वो अपनी निजी कार से वाराणसी से रोज आते-जाते थे। रविवार को उन्होंने ऐसा नहीं किया। शाम 3.40 बजे वो होटल में आकर ठहरे थे। दरअसल, 8 महीने पहले प्रयागराज में पोस्टिंग मिलने के बावजूद उन्हें सरकारी आवास नहीं मिला था।

स्टाफ के अनुसार, वो खुश-मिजाज थे। काम का कोई दबाव भी नहीं था। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी मजबूत है। वो अपनी फार्च्यूनर कार से ही चलते थे। ऐसा पहली बार था कि वो रविवार को इस होटल में ठहरने आए। अमूमन काम नहीं होने पर वो वाराणसी चले जाते थे।

सुनील सिंह का 8 महीने पहले ही मिर्जापुर से प्रयागराज ट्रांसफर हुआ था। उनका घर मूलरूप से वाराणसी के पांडेयपुर में हैं। वह वाराणसी से ही रोजाना कार से अप-डाउन करते थे। जब कुछ काम होता था तो विट्‌ठल होटल में रुक जाते थे। वह यहां संचारी विभाग के नोडल अधिकारी थे।

होटल के कमरे में मिले डिप्टी सीएमओ के 2 मोबाइल फोन
पुलिस को कमरे से डिप्टी सीएमओ के 2 मोबाइल फोन मिले हैं। पुलिस को इन मोबाइल से सुसाइड का सुराग मिलने की उम्मीद है। दोनों मोबाइल की जांच की जा रही है। डिप्टी सीएमओ की पत्नी अलका सिंह ने सोमवार सुबह 8 बजे फोन किया था। मगर डिप्टी सीएमओ का फोन नहीं उठा। कई कॉल करने पर भी जब डिप्टी सीएमओ ने पत्नी का फोन नहीं उठाया तो उन्होंने उनके ड्राइवर सतीश सिंह को कॉल किया।

ड्राइवर ने स्टाफ को बुलाया, तब रोशनदान से देखी लाश
ड्राइवर सतीश सिंह को होटल के कमरे में भेजा गया। दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज लगाने के बाद उसने होटल स्टाफ को बताया। गेट के ऊपर बने रोशनदान से झांकने पर फंदे पर लटकते हुए डिप्टी सीएमओ दिखाई दिए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ और पुलिस को जानकारी दी गई