मुस्लिम लीग को सेक्युलर बताकर फंसे राहुल गांधी, डॉ. राजेश्वर सिंह ने लिया आड़े हाथ

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। देश विरोधी गतिविधियों को लेकर वे हमेशा आक्रामक रहते हैं तथा अपने तर्क से विरोधियों को निरुत्तर कर देते हैं। अब डॉ. राजेश्वर सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर हमला किया है जिसमें उन्होंने मुस्लिम लीग को पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया और कहा कि उसमें गैर-धर्मनिरपेक्ष जैसा कुछ नहीं है। डॉ. राजेश्वर सिंह ने पूर्व सांसद के इस बयान पर पलटवार करते हुए मुस्लिम लीग की कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया है।

बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि जिस मुस्लिम लीग की बात राहुल गांधी कर रहे हैं ये वही मुस्लिम लीग है जिसका नेतृत्व करते हुए 16 अगस्त, 1946 को मोहम्मद अली जिन्ना ने कहा था कि हमारे पास या तो एक विभाजित भारत होगा या एक नष्ट भारत होगा। जिन्ना और उनकी पार्टी मुस्लिम लीग, जो लाखों निर्दोष लोगों के नरसंहार के लिए जिम्मेदार है, जो हमारी मातृभूमि को नष्ट करना चाहते थे, धर्मनिरपेक्ष है? आईयूएमएल जिन्ना की उसी विचारधारा से पैदा हुआ है।

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की कुरीतियों पर प्रकाश डालते हुए सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि आईयूएमएल जिसके संबंध प्रतिबंधित पीएफआई आतंकी संगठनों से हैं, जो यौन उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं के खिलाफ है, जिसके नेताओं का मानना है कि लड़के-लड़कियां एक ही क्लास में  साथ नहीं पढ़ सकते, जिसके मंत्रियों ने दीया जलाने से मना किया जो भारतीय परंपरा का अभिन्न अंग है, राहुल गांधी बताएं कि क्या वे धर्मनिरपेक्ष हैं?

आगे डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक सशक्तिकरण, राजनीतिक इस्लाम और तुष्टिकरण के बीच बहुत बारीक रेखा होती है। आईयूएमएल का झंडा पाकिस्तान की मुस्लिम लीग के समान है जो भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देती है लेकिन आईयूएमएल इसे बदलने के लिए तैयार नहीं है, क्या फिर भी आईयूएमएल को सेक्युलर है?

उन्हेंने कहा कि प्रतिबंधित संगठन के लोग पीएफआई में शामिल हुए और फिर आईयूएमएल में शामिल हो गए। डॉ. सिंह ने लिखा कि आईयूएमएल भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के खिलाफ है, लेकिन फिर भी आप इसे धर्मनिरपेक्ष कहते हैं।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला करते हुए डॉ. सिंह ने लिखा कि राहुल गांधी के दिमाग में क्या चल रहा है? वह क्या बोल रहे हैं? उनके विचार, सोच की क्षमता और ज्ञान चिंता का विषय है।