आर माधवन ने प्रधानमंत्री ​को दिखाई अपनी फिल्म ‘रॉकेट्री’ की क्लिप्स, माधवन ने कहीं ये बात

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) आर माधवन की फ़िल्म ‘रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया में जमकर सराहा गया। अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनोट समेत कई सेलेब्स ने माधवन के डायरेक्टोरियल डेब्यू की जमकर तारीफ़ की। अब माधवन ने खुलासा किया कि कुछ वक़्त पहले उन्होंने अपनी फ़िल्म के कुछ हिस्से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाये थे, जिससे वो काफ़ी प्रभावित हुए।

रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट, रॉकेट साइंटिस्ट नाम्बी नारायणन की बायोपिक फ़िल्म है। सोमवार को माधवन ने पीएम मोदी से मुलाक़ात की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की, जिसमें नाम्बी नारायणन और माधवन पीएम मोदी के साथ नज़र आ रहे हैं। माधवन ने इस तस्वीर के साथ लिखा- कछ हफ़्ते पहले, नाम्बी नारायण और मुझे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का सम्मान हासिल हुआ। हमने रॉकेट्री को लेकर बातचीत की। फ़िल्म की क्लिप्स देखकर पीएम की प्रतिक्रिया और नाम्बी जी के लिए उनकी फ़िक्र ने हमें बहुत प्रभावित किया और सम्मानित महूसस किया। इसके लिए शुक्रिया सर।

‘रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट’ बायोग्राफिकल ड्रामा फ़िल्म है, जो रॉकेट साइंटिस्ट और इसरो के एयरोस्पेस इंजीनियर नाम्बी नारायणन की कहानी है। नाम्बी पर दूसरे देशों के लिए जासूसी करने के आरोप लगे थे, जिसके चलते उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था। 1996 में सीबीआई ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया और 1998 में सुप्रीम कोर्ट ने नाम्बी नारायणन को ‘नॉट गिल्टी’ करार दिया था। 2019 में उन्हें पद्म भूषण जैसे नागरिक सम्मान से नवाज़ा गया था।

माधवन ने फ़िल्म का ट्रेलर पहली अप्रैल को जारी किया था। ‘रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट’ पांच भाषाओं हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज़ की जाएगी। पांचों भाषाओं के ट्रेलर माधवन ने एक साथ ट्विटर पर शेयर किये थे।

नाम्बी नारायणन के किरदार में माधवन ने बेहतरीन काम किया है। फ़िल्म कई कालखंडों का सफ़र तय करेगी। समय के हिसाब से माधवन के किरदार में बदलाव नज़र आते हैं। सिमरन ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है। शाह रुख़ ख़ान ने फ़िल्म में कैमियो किया है।