पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन

# ## Lucknow National

(www.arya-tv.com) पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में न्यू एबीसी मोंटेसरी स्कूल, इंदिरा नगर, लखनऊ में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, समाजसेवा, कला, प्रशासन और व्यापार जगत से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश राय ने सभी अतिथियों का रंग-गुलाल और फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया। संस्था की महासचिव श्रीमती रीना राय ने कहा, “भारत त्योहारों का देश है, जहां आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की परंपरा हमें एक सूत्र में बांधती है। होली केवल रंगों का पर्व नहीं, बल्कि समाज में स्नेह और समरसता का संदेश देने का अवसर भी है।”

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, नवोदय विद्यालय समिति के पूर्व उपयुक्त ए.के. शुक्ला ने होली के सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “यह पर्व हमें भेदभाव भुलाकर आपसी प्रेम और एकता को सुदृढ़ करने का संदेश देता है।”

इस समारोह में बॉलीवुड अभिनेता सुनील वर्मा (गुलाबो सिताबो, बाला, इंस्पेक्टर अविनाश, पटना शुक्ला आदि फिल्मों एवं वेब सीरीज में अभिनय कर चुके), एलआईसी के वरिष्ठ अधिकारी रामविलास सिंह यादव , HAL स्कूल के वाइस प्रिंसिपल एवं गणित विभागाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जे.एस. चौहान , ओजस्वी वक्ता, शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्री सी.के प्रसाद , पेप्सीको इंडिया उत्तर प्रदेश के मार्केटिंग हेड रविंद्र देव शुक्ला , न्यू एबीसी मोंटेसरी स्कूल की संचालिका श्रीमती नमिता सिंह , प्रबंध निदेशक राजेश सिंह , सशस्त्र सीमा बल, लखनऊ के डिप्टी कमांडेंट अवनीश चौबे , शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्रीमती प्रज्ञा पांडे , लखनऊ हाई कोर्ट बेंच के वरिष्ठ अधिवक्ता रत्नेश तिवारी , वरिष्ठ समाजसेवी एवं मार्गदर्शक आर.के. सिंह , वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र मिश्रा, सेंट्रल एकेडमी, इंदिरा नगर के वरिष्ठ शिक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह , संदीप यूनिवर्सिटी, पुणे के वरिष्ठ प्रबंधक एस.पी. तिवारी , शिक्षाविद एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े रिंकू जोशी , अनअकैडमी लखनऊ के वरिष्ठ शिक्षक अखिलेश राय , लखनऊ के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर प्रिय मनीष, कमल ड्राइव क्लीन के मुखिया कमल कनौजिया एवं वरिष्ठ चिकित्सक शिवेंद्र सिंह समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का कुशल संचालन सी.के. प्रसाद ने किया, जिन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी से माहौल को ऊर्जावान बनाए रखा। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, कविताओं और संवादों के माध्यम से होली के महत्व को और अधिक भावनात्मक रूप दिया गया।

अंत में, स्कूल की संचालिका श्रीमती नमिता सिंह ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी मेल-जोल बढ़ता है और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का अवसर मिलता है।”

पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन ने हमेशा यह संकल्प लिया है कि समाज में धर्म, जाति और संप्रदाय से ऊपर उठकर सामाजिक समरसता बनी रहे और हर पर्व को मिल-जुलकर मनाने की परंपरा को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। यह आयोजन उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास था, जिसे भविष्य में और अधिक व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा।