मेरठ में 40 केंद्रों से पांच दिनों में केवल एक किसान से गेहूं की खरीद, जानिए अधिकारियों ने क्या बताई वजह

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) एक अप्रैल से जिले में किसानों से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। रबी विपणन वर्ष 2021-22 के अंतर्गत गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति कुंतल है। जिले में खाद्य एवं रसद विभाग ने 40 क्रय केंद्र बनाए हैं। गेहूं की फसल पकने में अभी समय है। इसलिए पिछले पांच दिनों में केवल एक किसान ने सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचा है। किसान से 23.5 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। किसानों का कहना है कि 15 अप्रैल के बाद ही गेहूं की कटाई शुरू होगी। जिसके बाद क्रय केंद्रों पर गेहूं पहुंचेगा।

15 जून तक रजिस्ट्रेशन और खरीद दोनों

जिला खाद्य विपणन अधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी गेहूं खरीद के लिए एक मार्च 2021 से fcs.up.gov.in वेबसाइट पर पंजीकरण शुरू हो गया था। जो गेहूं की अंतिम खरीद तिथि 15 जून तक चलेगा। पंजीकरण कराने के लिए किसानों को आधार कार्ड, खसरा संख्या, बैंक खाता नंबर और खतौनी की प्रतिलिपि जरूरी है। सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक सभी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी। इसके अलावा जिन किसानों का पंजीकरण नहीं होगा, उनसे गेहूं खरीद नहीं की जाएगी। गेहूं का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे उनके खाते में भेजा जाएगा।

शिकायत हो तो यहां करें फोन

मेरठ जिले में सभी सरकारी 40 क्रय केंद्रों पर कहीं भी गेहूं बेचने में किसान को कोई समस्या या शिकायत हो तो वह जिला खाद्य विपणन अधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह को उनके मोबाइल नंबर 9453987008 पर संपर्क कर सकता है। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लाक के विपणन निरीक्षक से भी शिकायत की जा सकती है।