गायों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए कार्य करेगी गर्वित भारत : डॉ.विपुल सेन

Lucknow

(www.arya-tv.com)गर्वित भारत ट्रस्ट के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.विपुल सेन ने बताया कि उसने ट्रस्ट ने एक वास्तविक गौशाला की खोज की है। गर्वित भारत इसी गौशाला के माध्यम से गौ सेवा करेगा, क्योंकि यह गैर व्यापारिक गौशाला है। यहां पर आवारा गाय रखी जाती है इसके अतिरिक्त अपंग गोवंश को संरक्षण दिया जाता है। लगभग 300 गोवंश हैं, 50 सांड़ है, 60 बछ़ड़े और बाकी अन्य गाय है। सबसे बड़ी बात यह है यहां पर गोवंश को बांधकर नहीं रखा जाता। बेल्ट बांधकर अपंग गाय को खड़ा करते हैं और इंजेक्शन इत्यादि की दवाई देकर बाद में फिर बैठा देते हैं। लगभग 300 गोवंश हैं। 50 सांड़ है 60 बछ़ड़े और बाकी अन्य गाय है।

सबसे बड़ी बात यह है यहां पर गोवंश को बांधकर नहीं रखा जाता। एक गाय ने जुड़वा बच्चे दिए हैं एक का नाम है गंगा एक का नाम है जमुना। खास बात यह है कि इस गौशाला में दूध की बिक्री नहीं होती सिर्फ गाय के बछड़े ही दूध पीते हैं। लेकिन फिर भी आठ 10 लीटर दूध सुबह और शाम निकाला जाता है जो कि कैंसर मरीज को निशुल्क दिया जाता है। इसके अतिरिक्त गोमूत्र भी निशुल्क दिया जाता है। गाय का गोबर भी लोगों को बागवानी के लिए दे दिया जाता है। इस गौशाला को गुजरात के कच्छ ही समाज के लोग चलाते हैं।