शौकत की CBCID वाली बिल्डिंग सीज होगी:करोड़ों की संपत्तियां जल्द होंगी जब्त

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर से गैंगस्टर सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके गुर्गों पर पुलिस का एक्शन जारी है। गैंगस्टर एक्ट के तहत शौकत पहलवान की अब CBCID दफ्तर वाली बिल्डिंग सीज करने की पूरी तैयारी कर ली है। शुक्रवार को पुलिस इस बिल्डिंग को सीज कर सकती है। वहीं, गैंगस्टर में जोड़े गए अज्जन, मन्नू और भोलू की भी करोड़ों की संपत्ति सामने आई है। जल्द ही विधायक के साथ ही इन सभी की भी संपत्ति सीज करने की कार्रवाई तेजी से की जाएगी।

CBCID ऑफिस वाला अपार्टमेंट होगा जब्त

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इरफान पर लगे गैंगस्टर एक्ट की जांच कर रही पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि शौकत पहलवान का ग्वालटोली में भी एक अपार्टमेंट है। यह बिल्डिंग भी बगैर नक्शा और मानकों को ताक पर रखकर खड़ी की गई है। इसी इमारत में सीबीसीआईडी का दफ्तर भी है। 10 मार्च यानी शुक्रवार को पुलिस बिल्डिंग सीज करने की कार्रवाई करेगी। सीबीसीआईडी के दफ्तर को छोड़ा जाएगा। अपार्टमेंट में जो खाली फ्लैट है उन्हें जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक इस कार्रवाई में करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त होगी।

इरफान के गुर्गे भी बन गए करोड़पति

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गैंग लीडर इरफान के साथ गैंगस्टर एक्ट में उनके भाई मो. रिजवान, मो. शरीफ, इसराइल आटेवाला, शौकत पहलवान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बाद में हाजी अज्जन, पार्षद मन्नू रहमान और पूर्व पार्षद मुर्सलीन उर्फ भोलू का नाम गैंगस्टर एक्ट के मामले में जोड़ा गया। विधायक के लिए काम करने वाले अज्जन, भोलू और मन्नू के पास भी करोड़ों की संपत्ति सामने आई है।

हाजी अज्जन के पास कानपुर से लेकर फतेहपुर तक करोड़ों की जमीन, दुकान और मकान हैं। जबकि पार्षद मन्नू रहमान और पूर्व पार्षद मुर्सलीन उर्फ भोलू इरफान की काली कमाई को अपने नाम से अपार्टमेंट, बिल्डिंग समेत अन्य जगह खपाकर करोड़पति हो गए। विधायक ने इन दोनों के नाम करोड़ों रुपए की संपत्तियां खरीदी हैं।

दस सालों में इरफान के गुर्गे हुए करोड़पति

इरफान के साथ ही गैंगस्टर एक्ट में शामिल सभी आरोपी बीते दस सालों में अचानक से करोड़पति हो गए। पुलिस की जांच में सामने आया है कि किसी के पास कोई पैतृक संपत्ति नहीं है। इसके बाद भी सब रातो-रात करोड़पति हो गए। इरफान के साथ जुड़ने के बाद ही सभी के दिन बहुरे हैं। इन सभी ने इरफान के रुपयों को लगाकर एक के बाद एक विवादित जमीनों पर कब्जा करके बिल्डिंगें बनाई, विवादित प्लॉट खरीदे और जमीनों की खूब खरीद-फरोख्त की और देखते ही देखते करोड़ों के मालिक बन गए।