50 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की प्रचार सामग्री दुकानों-गोदामों में ही फंसी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) बीजेपी का कमल वाला झंड़ा हो या फिर समाजवादी पार्टी की लाल टोपी। बहुजन समाज पार्टी का बिल्लें हो या कांग्रेस का तीन रंगों वाला फटका। मोदी, योगी, अखिलेश और मायावती के फोटो वाला कार फ्लैग हो या भगवा कपड़े। चुनाव प्रचार से जुड़ी यह तमाम चीजें चुनावी मौसम होने के बावजूद प्रचार सामग्री बेचने वाली दुकानों में ही पड़ा हुआ है। क्योंकि चुनाव आयोग ने सभी चुनावी राज्यों में रैली, पदयात्रा, धरना जैसी तमाम गतिविधियों पर रोक लगा रखी है। इस रोक के चलते यूपी में चुनावी सीजन के बावजूद प्रचार सामग्री की दुकानों पर लॉकडाउन का लग गया है।

उत्सव को आकर्षक बनाने में प्रचार सामग्री की अपनी भूमिका

चुनाव के उत्सव को आकर्षक बनाने में प्रचार सामग्री की अपनी भूमिका होती है। नामांकन दाखिल करने से लेकर रैली, सभा, धरना जैसी तमाम चुनावी गतिविधियों में पार्टियों के रंग-बिरंगे झंडे, बैनर माहौल में चुनावी रंग घोलते हैं। लेकिन इस बार कोरोना के चलते रैलियों पर लगी पाबंदी ने इस रंग को फीका कर दिया है। कारोबारियों को कोरोना काल की मंदी से उबरने के लिए विधानसभा चुनाव का इंतजार था।

प्रचार सामग्री का रहा सहा धंधा भी ठंडा

चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद आचार संहिता लागू होने से प्रचार सामग्री का रहा सहा धंधा भी ठंडा हो गया। बंदरिया बाग रेलवे कॉलोनी स्थित सपा कार्यालय के बाहर सड़क के दोनों तरफ चुनाव प्रचार सामग्री की बेचने की 32 दुकानें लगी हैं। इनमें समाजवादी पार्टी की चुनाव प्रचार सामग्री ही बिकती है। चुनावी प्रचार सामग्री बेचने वाले दुकानदार सालभर पहले ही चुनावी तापमान भांप लेते हैं। इसीलिए उन्होंने चुनावों में मुनाफा कमाने की आस में सालभर पहले ही 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की चुनावी सामग्री खरीदकर गोदाम भर लिए थे।

 रोक के चलते बिक्री भी थमी सी गई

विधानसभा के सामने भाजपा कार्यालय के पास दारूल सफा में 57 दुकानों पर चुनाव से जुडी सामग्री की दुकानें हैं। इनमें से दो दुकानें भाजपा कार्यालय की बाउंड्रीवॉल के भीतर ही लगी हैं। कांग्रेस कार्यालय परिसर में चुनाव प्रचार सामग्री बेचने की महज एक ही दुकान हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी कार्यालय के पास वाले फ्लाईओवर के नीचे भी मात्र एक ही दुकान है जिस पर बसपा की प्रचार सामग्री बेची जा रही है। प्रचार सामग्री विक्रेताअखिलेश सक्सेना बताते हैं कि इन सभी दुकानों में 25 लाख से ढ़ाई करोड़ रुपए तक का सामान भरा हुआ है। सभी दुकानों में कुल 30 करोड़ से ज्यादा की प्रचार सामग्री बिकने के लिए तैयार है लेकिन रैलियों पर रोक के चलते बिक्री भी थमी सी गई है।