एमबीबीएस कर रहे मेरठ के प्रियांशु भी फंसे यूक्रेन में, वीडियो काल के जरिए बताया अपना हाल

Meerut Zone UP

(www.arya-tv.com) यूक्रेन-रूस के बीच जंग की आशंका के चलते वहां रह रहे भारतीयों के स्वजन के माथे पर चिंता की लकीर दिन पर दिन बढ़ रही है। मेडिकल के छात्र अपने स्तर पर भारत लौटने की कवायद में जुटे हैं तो स्वजन शासन-प्रशासन से सकुशल भारत लौटने में हरसंभव सहायता करने की गुहार लगा रहे हैं। मेरठ के विनोद प्रभाकर यूक्रेन से एमबीबीएस कर रहे प्रियांशु का हर रोज वीडियो काल के माध्‍यम से ही हालचाल ले रहे हैं।

सितंबर में जन्मदिन मनाने के बाद हुए थे रवाना

स्वजन ने बताया कि प्रियांशु प्रभाकर पिछले वर्ष छुट्टियों के दौरान जून में घर आए थे। उसके बाद तीन सितंबर को उन्होंने घर पर ही जन्मदिन मनाया। इसके बाद वह यूक्रेन चले गए।

20 सितंबर को आएगा परीक्षा का परिणाम

स्वजन के अनुसार, प्रियांशु प्रभाकर ने यूक्रेन की यूनिवर्सिटी में परीक्षा दी थी, जिसका परिणाम 20 फरवरी को आएगा। उन्होंने बताया कि विवि प्रबंधन की ओर से प्रियांशु को नोटिस दिया गया है कि यदि वह परिणाम आने से पहले यूक्रेन छोड़ देते हैं और परीक्षा में असफल होते हैं तो उन्हें परीक्षा में बैठने का दूसरा अवसर नहीं मिलेगा। लेकिन यदि 20 फरवरी के परिणाम में सफल होते हैं तो वह एमबीबीएस के अगले वर्ष की पढ़ाई किसी भी विवि से पूरी कर सकते हैं।