प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार व मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कैप्टन मनोज कुमार पाण्डे सैनिक स्कूल का निरीक्षण किया

Lucknow

लखनऊ । प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार व मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कैप्टन मनोज कुमार पाण्डे सैनिक स्कूल (सरोजनीनगर) के संपूर्णानंद सभागार में प्रस्तावित माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के दृष्टिगत औचक निरीक्षण व सैनिक स्कूल की कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि 27 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा व संपूर्णानंद सभागार के कैंपस में माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग के स्टाल भी लगाये जायेंगे।

मंडलायुक्त ने सैनिक स्कूल के कैंपस का भ्रमण किया उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कैंपस की सड़कों की मरम्मत करा ली जाये। उन्होंने कहा कि कैम्पस में लगे घास की कटाई छटाई, झाड़ियों की साफ-सफाई सुव्यवस्थित ढंग से करा लें। संपूर्णानंद सभागार की लाइटिंग एक बार चेक करा लिया जाये। स्टेज के साइट पर स्क्रीनिंग डिस्पले लगवाया जाए और कार्यक्रम में आए हुए बच्चों के लिए पेयजल और नाश्ते की व्यवस्था कराली जाए। साथ ही जी-20 की ब्रांडिंग की जाए।

प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने कहा कि पढ़ाई के उपकरण प्राथमिकता पर खरीद लिए जाएं। उसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। मण्डलायुक्त ने सैनिक स्कूल के संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कैंपस की सड़कों की मरम्मत करा लिया जाये, साथ मे क्लासरूम, हॉस्टल ,मेस के कार्य प्राथमिकता पर किया जाये, पढ़ने के लिये लाईटिंग की अच्छी व्यवस्था, बच्चों के पढ़ने के लिए अच्छे बेंच की व्यवस्था और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, ग्राउंड में लगे घास की कटाई छटाई करा ली जाये, साथ ही सैनिक स्कूल की वित्तीय स्थिति की समीक्षा भी की गई।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त पहुंची वृंदावन योजना, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया साथ ही साइट ले आउट प्लान की गहनता से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में तेजी लाये। वृंदावन योजना में बने हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि झाड़ियों की कटाई, साफ-सफाई, डिजाइनिंग व्यू कटर साइड में लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। मौके पर नगर निगम द्वारा कराए जा रहे डेंटिंग-पेंटिंग कार्य को और अच्छे से डिजाइनिंग के तहत कराने के निर्देश दिए।