प्रधानमंत्री ने सियासी संकटों की बीच सुबह की सुरक्षा परिषद की बैठक, कारण कहीं यह तो नहीं

International

 अमेरिका है तैयार भारत के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को, कारण कही यह तो नहीं

काठमांडू।(www.arya-tv.com) नेपाल में सियासी संकट के बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली  ने आज सुबह सुरक्षा परिषद की बैठक  बुलाई है। बता दें कि पिछले साल संसद को भंग करने के अपने फैसले के बाद नेपाल में बढ़ती राजनीतिक अनिश्चितता के बीच यह बैठक आयोजित की गई है।

बालुवतार  में अपने आधिकारिक निवास पर बुलाई गई इस बैठक में विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली, वित्त मंत्री बिष्णु पोडेल, गृह मंत्री राम बहादुर थापा और थल सेनाध्यक्ष पूर्ण चंद्र शामिल हो सकते हैं।

ढाबे पर खड़े ट्रक के पीछे से दूसरी ट्रक की टक्‍कर, ट्रक खलासी की मौत

रक्षा सचिव रेशमी राज पांडे ने टेलीफोन पर न्यूज एजेंसी एएनआइ को बताया कि यह एक नियमित बैठक है जो हमेशा एक निश्चित समय के बाद आयोजित की जाती है। बता दें कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री ओली सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष भी हैं।

बता दें कि इस बैठक में राष्ट्रीय हितों से संबंधित विषय पर चर्चा की जाती है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के लिए एक संवैधानिक प्रावधान है, जिसके मुताबिक, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक की जाती है, जिसमें राष्ट्रीय हित, सुरक्षा और रक्षा से संबंधित नीतियों को तैयार किया जाता है।

इसके साथ ही नेपाल सेना के नियंत्रण के लिए सरकार को सिफारिश की जाती है। गौरतलब है कि आखिरी बार ये बैठक पिछले साल 21 दिसंबर को आयोजित हुई थी। इसके एक दिन पहले ओली ने संसद को भंग करने की सिफारिश की थी।

महापौर ने कहां भाजपा नेताओं ने हनुमान मंदिर को दिलाया वैध दर्जा, सदन में रखा प्रस्ताव, सामने आई महत्वपूर्ण बाते

हालांकि, संसद को निर्धारित समय से दो साल पहले ही भंग कर दिया गया था और नए सिरे से चुनाव कराने की घोषणा की गई थी। सुरक्षा परिषद की बैठक का आयोजन उस समय किया गया है जब जब नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने संसद को भंग करने के लिए ओली के कदम को चुनौती देने वाले एक दर्जन से अधिक मामलों में अपना फैसला सुनाने की तैयारी में है।

गौरतलब है कि ओली ने संसद को भंग करने की सिफारिश को लेकर राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के पास पहुंचे थे। इसके बाद राष्ट्रपति ने उसी दिन ही इसे मंजूरी दे दी और संसद को भंग कर दिया, जिसके बाद से ही नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता है।