लखनऊ में होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की शूटिंग, जानें क्या है पूरा मामला

Lucknow

लखनऊ(www.arya-tv.com) राजधानी बॉलीवुड फिल्मों की पसंदीदा शूटिंग लोकेशन बनती जा रही है। यहां के ऐतिहासिक इमारतों और पार्कों में अक्सर फिल्मी सितारों को मूवी का सीन फिल्माते देखा जा सकता है। इसी कड़ी में एक अन्य बायोपिक की शूटिंग लखनऊ में होने जा रही है। उजाला इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही यह बायोपिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2014 से अब तक के कार्यकाल पर आधारित होगी।

इसकी शूटिंग लखनऊ के ताज होटल, अंबेडकर पार्क, गोमती नदी के तट समेत अन्य स्थानों पर की जाएगी। इसके अलावा अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी, सरयू नदी का तट, आजमगढ़, वाराणसी के प्राचीन मंदिरों समेत अन्य जगहों पर सीन फिल्माए जाएंगे।

गोमतीनगर स्थित ताज होटल में मंगलवार को कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने इस फिल्म के मुहूर्त पर पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर व डायरेक्टर सुभाष मलिक बॉबी की तारीफ करते हुए कहा कि अयोध्या की रामलीला का मंचन कराने के बाद इस मूवी का निर्माण करना सराहनीय है।

उम्मीद है कि यह फिल्म हिट होगी और सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। वहीं प्रोड्यूसर व डायरेक्टर सुभाष मलिक बॉबी ने बताया कि इस फिल्म में कैप्टन राज माथुर, रजा मुराद, सुरेंद्र पाल, अमिता नांगिया जैसे बड़े कलाकार अभिनय करेंगे। वहीं यह फिल्म हिंदी, इंग्लिश, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बांग्ला समेत 14 भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोड्यूसर शुभम मलिक, को-प्रोड्यूसर विनीत सिंह समेत फिल्म से जुड़े लोग उपस्थित रहे।