- प्रधानमंत्री भारत को नई दिशा तथा नेतृत्व देने वाले युग पुरुष, उन्होंने नये भारत के नये शिल्पी के रूप में विकसित भारत के संकल्प
के साथ सभी भारतवासियों को जोड़ा: मुख्यमंत्री
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि काशी को नित्य नूतन बनाने का अभियान लगातार जारी है। 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। यह प्रोजेक्ट, काशी के साथ ही, पूर्वी भारत के विकास को गति देंगे। इनमें रेल, रोड, एयरपोर्ट, पशुपालन, उद्योग, स्पोर्ट्स, कौशल विकास, स्वास्थ्य, स्वच्छता, अध्यात्म, पर्यटन, एल0पी0जी0 गैस सहित अनेक क्षेत्रों से जुड़े कार्य हैं। इससे बनारस सहित पूरे पूर्वांचल के लिए नौकरी के बहुत सारे नए अवसर बनेंगे। आज संत रविदास जी की जन्मस्थली से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स का भी लोकार्पण हुआ है।
प्रधानमंत्री ने वाराणसी भ्रमण के अवसर पर करखियांव में आयोजित विशाल जनसभा में 13202.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 11007 करोड़ रुपये की 24 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 2195.07 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी सम्मिलित हुए। इससे पूर्व, प्रधानमंत्री जी ने काशी रोप-वे का निरीक्षण करते समय वर्चुअल रियलिटी हेड सेट का उपयोग किया। उन्होंने पूर्ण हो चुके अमूल बनास डेयरी प्लाण्ट का निरीक्षण भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विगत 10 वर्षों में काशी के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाएं दीं हैं। इन परियोजनाओं ने काशी को नये कलेवर में प्रस्तुत कर वैश्विक मानचित्र पर स्थापित किया है। आज प्रधानमंत्री जी एक बार पुनः हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं के साथ आए हैं। बनास डेयरी 650 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। यह हमारे किसानों तथा पशुपालकों के लिये आधुनिक तीर्थ जैसी है। यह डेयरी आमदनी बढ़ाने के साथ ही, भारत की श्रद्धा को सम्मानित करने और उसका संरक्षण करने का नया केन्द्र बनी है। मुख्यमंत्री ने बनास डेयरी की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में रुचि लेने के लिये बनास डेयरी के चेयरमैन शंकर भाई चैधरी को भी धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय, विधान परिषद सदस्य भूपेन्द्र सिंह चैधरी, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।