मोहम्मद शमी को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड, 9 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित

# ## Game

(www.arya-tv.com)मुरादाबाद : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को साल 2023 में शानदार प्रदर्शन को लेकर हर तरफ मोहम्मद शमी की चर्चा है.इसके साथ ही मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. 9 जनवरी के दिन उन्हें यह अवॉर्ड मिलेगा. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें यह पुरस्कार देंगी. तो वहीं मोहम्मद शमी के इस प्रदर्शन से खुश होकर मुरादाबाद के प्रशासन ने भी मोहम्मद शमी को सम्मानित किया है.

मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने अपने कार्यालय पर मोहम्मद शमी को आमंत्रित किया था. जहां सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया. जिसमें मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज, डीएम मानवेंद्र सिंह,एसएसपी हेमराज मीणा, वीसी शैलेश कुमार, सहित आदि लोग मौजूद रहे थे. इन सभी लोगों ने मोहम्मद शमी को सम्मानित किया था. इसके साथ ही इस सम्मान समारोह में मोहम्मद शमी के साथ उनके परिवार के लोग भी शामिल हुए थे और मोहम्मद शमी ने सभी को अपनी इस कामयाबी को लेकर टिप्स दिए और अधिकारियों ने उनका उत्साहवर्धन किया.

परिवार के साथ मिला सम्मान
मोहम्मदशमी ने बताया कि जब-जब मुझे जिम्मेदारी दी गई है. मैंने उसे बखूबी निभाया है. मेने कोशिश की है कि मैं अपना 100 परसेंट दूं. इसके साथ ही मुझे जगह-जगह से सम्मान मिल रहा है. तो वहीं मुरादाबाद में भी अधिकारियों द्वारा मेरा सम्मान किया गया है. मेरी फैमिली कहीं नहीं जाती है. लेकिन इस सम्मान समारोह में मेरी फैमिली भी शामिल हुई है. इससे ज्यादा खुशी की बात मेरे लिए और कोई नहीं है. मैं लगातार मिल रहे इस सम्मान से बेहद खुश हूं. आशा करता हूं कि आने वाले समय में मैं सभी के सपनों पर खरा उतरु.