युद्ध स्तर पर चल रही पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां, जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

# ## UP

(www.arya-tv.com) अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र में युद्ध स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। इसका जायजा लेने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगे पंडालों में पैदल घूमकर व्यवस्था की जानकारी ली और अधिकारियों से बातचीत की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री वापस रवाना हो गए।

मालूम हो कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 5000 अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। इसके मद्देनजर कई प्रशासनिक अधिकारी पुलिसकर्मियों के साथ सुपर जॉन सेक्टरों में सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल कर रहे हैं। बता दें कि 14 सितंबर को होने वाले प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है।

मालूम हो कि मंगलवार को पीएम मोदी अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय और डिफेंस कॉरीडोर का उद्घाटन करने के लिए अलीगढ़ आ रहे हैं। इससे पहले अलीगढ़ में सीएम योगी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को डिफेंस कॉरिडोर दिया था। इसके लिए अलीगढ़ सहित छह नोड (अलीगढ़, आगरा, झांसी, कानपुर, लखनऊ और चित्रकूट) तय किया था।

 अलीगढ़ नोड में लगभग 200 एकड़ भूमि डिफेंस कॉरिडोर के लिए आरक्षित की गई है। इसमें 19 निवेशकों को लगभग 1500 करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित भूमि आवंटन की कार्रवाई संपन्न होगी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि अलीगढ़ अब तक हार्डवेयर के लिए जाना जाता था। यहां के ताले दुनिया में मशहूर हैं। डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना से इसे आगे बढ़ने का एक मंच मिलेगा। 

ओडीओपी में अलीगढ़ के हार्डवेयर को रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन राजा महेंद्र प्रताप सिंह के प्रति केंद्र एवं राज्य सरकार की विनम्र श्रद्धांजलि होगी। युवाओं के लिए अत्याधुनिक शिक्षा, रोजगार के साथ-साथ डिफेंस कॉरिडोर से जुड़ने का एक अवसर उपलब्ध होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीगढ़ एवं आगरा मंडल के निवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए उतावला है। प्रधानमंत्री द्वारा दो अनमोल चीजें (विश्वविद्यालय एवं डिफेंस कॉरिडोर) दी जा रही है। यहां की वर्षों पुरानी मांग को सरकार ने पूरी की है। प्रधानमंत्री यहां आकर जनता को दो अनमोल चीजों को उपलब्ध कराएंगे।