(www.arya-tv.com) सकलडीहा पीजी कॉलेज में हिंदी विभाग द्वारा एम.ए.हिंदी के छात्रों के नेट, जेआरएफ की तैयारी के लिए अभिनव पहल की शुरुआत की गई है। शाम 3.15 बजे से प्रतिदिन क्लास चलती है। छात्रों के कैरियर गाइडलाइन में सहयोग के लिए हिंदी विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि छात्रों के लिए इस तरह के सार्थक प्रयास कैरियर में सहयोग प्रदान करते हैं।उच्च शिक्षा के प्रति उनका रुझान बढ़ता है। इस तरह का प्रयास हेतु महाविद्यालय के सभी विभागों को पहल करनी चाहिए।हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि ग्रामीण अंचल के छात्रों को उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने में यह एक सार्थक प्रयास है। विभाग प्रभारी प्रो.दयानिधि सिंह यादव ने कहा कि स्नातकोत्तर हिंदी के छात्रों के भविष्य निर्माण में नेट, जेआरएफ की तैयारी सहायक सिद्ध होगी।विभाग के कई छात्रों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन से विगत वर्षों में नेट, जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है।विभाग के सहायक प्रोफेसर यज्ञनाथ पांडेय, उमेश चतुर्वेदी, प्रमोद पाण्डेय छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।
