संगम पर रोप-वे बनाने की तैयारी तेज:दिल्ली से आई टीम कर रही फिजिबिलटी टेस्ट

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज के संगम पर देश का सबसे बड़ा रोप-वे महाकुंभ-2025 के पहले बनकर तैयार होगा। इसकी तैयारी तेज हो चुकी है। दिल्ली से आई एक्सपर्ट की टीम फिजिबिलटी टेस्ट करने में जुटी है। तीन दिवसीय प्रयागराज दौरे पर आई NHLML (नेशनल हाईवेज लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड) की टीम विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

इसके बाद तय होगा कि रोप-वे का मॉडल क्या होगा। इसका सर्वे कर सोमवार को रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। बता दें कि रोप-वे बनने के बाद संगम आने वाले श्रद्धालुओं गंगा और यमुना के एक से दूसरे छोर पर आसानी से जा सकेंगे। माघ मेले के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब प्रयागराज दौरे पर आए थे तो उन्होंने भी रोप-वे पर चर्चा की थी।

करीब 4 किलोमीटर में बनाया जाना है रोप-वे

दावा यह किया जा रहा है कि संगम पर बनने वाला रोप-वे देश का सबसे लंबा रोप-वे होगा। यहां रोप-वे चार किलोमीटर की दूरी में बनाने की योजना है। इसमें करीब 100 करोड़ रुपए का खर्चा आने की संभावना भी है।

माना जा रहा है कि डिजाइन तैयार हो जाने के बाद रोप-वे निर्माण शुरू हो जाएगा। इससे एक तरफ जहां संगमनगरी की शोभा बढ़ेगी तो वहीं दूसरी ओर देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भी होगी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान के मुताबिक शनिवार को टीम यहां पहुंची है। रविवार को भी यह टीम मौके पर पहुंचकर बारीकियों को देखगी। इसके बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।