प्रयागराज: गंगापार के हंडिया थाना के पास तालाब में गिरने से दो बच्चों की मौत

Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। गंगापार के हंडिया थाना इलाके में तालाब के किनारे दो बच्चे पेड़ के नीचे महुआ बीन रहे थे। इसी दौरान उनका पेर फिसल गया और तालाब में जा गिरे। इधर काफी देर तक जब उनका पता नहीं चला तो उनके परिवार के लोग आशंकित हो गए। तालाब में खोज की गई तो दोनों बालकों के शव बरामद हो गए। इस हादसे के बाद बालकों के स्‍वजनों के साथ ही गांव में गमगीन माहौल है।

हंडिया कोतवाली क्षेत्र के बरौत गांव के मजरा माताप्रसाद का पूरा में शुक्रवार की सुबह महुआ बिन रहे तो बालकों की अचानक पैर फिसलने से तालाब के गहरे पानी में डूबने से मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंचे हंडिया पुलिस एवं गोताखोरों की मदद से दोनों बालकों के शवों को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस जांच कर रही है।

हंडिया कोतवाली क्षेत्र के बरौत कस्बा के वार्ड नंबर एक निवासी माता प्रसाद का पूरा गांव निवासी गुलाब शंकर तिवारी का पुत्र 11 वर्षीय पुत्र अंश तिवारी व कृपा शंकर तिवारी का 10 वर्षीय पुत्र यस तिवारी शुक्रवार को तालाब किनारे स्थित महुआ बीन रहे थे। अचानक दोनों का पैर फिसल गया जिसके कारण वह तालाब के गहरे पानी में गिर गए।

उधर जब काफी देर बाद भी अंश तिवारी व यश तिवारी नहीं दिखाई दिए तो परिवार के लोग परेशान हो गए। उनकी तलाश की जाने लगी। आसपास के लोगों ने उन्‍हें तालाब के पास देखा था इसलिए यह आशंका हुई कि कहीं दोनों तालाब में तो नहीं डूब गए। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को तालाब में खोजने के लिए कहा। गोताखाेरों ने तालाब से अंश तिवारी और यश तिवारी के शव को बाहर निकाला।

परिवार के लोग अंश और यश का शव देख फफक पड़े। पुलिस ने शव कब्‍जे में लेने की कोशिश की तो परिवार के लोग व ग्रामीणों ने मना कर दिया। जानकारी होने पर कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे। अधिकारियों ने किसी प्रकार समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।