(www.arya-tv.com) 15 अगस्त को लोकतंत्र के महापर्व पर लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा में स्थित ग्राम मैमोरा के पंचायत भवन में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम के प्रधान सुमन आनंद, प्रधान प्रतिनिधि राजीव आनंद, बीडीसी मोनू ने झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। ध्वजारोहण के अवसर पर ग्राम पंंचायत के पंच और पंचायत सहायक अंकिता भी उपस्थित रही।
इस दौरान पंचायत भवन मुख्य अतिथि सिद्ध कुमार निराला के द्वारा शपथ दिलाई गई। जिसमें प्रधान के साथ ग्राम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि राजीव आनंद ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए सभी को बधाई दी और उन्होंने कहा कि 15 अगस्त का दिन उन शहीदों को याद करने का दिन है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता की खातिर अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी है।
प्रतिनिधि राजीव अंनद ने आगे कहा कि हमारे यहां बहुत जाति व्यवस्था रही है और हमारे यहां विवर्त स्वरूप में लोगों के ऊपर अत्याचार किया गया है। एक-दूसरे को दबाना व एक-दूसरे को आगे बढ़ने से रोकना। यह सब हमारे संस्कार और खून में शामिल रहा है। लेकिन अब केंद्रीय और राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे आज हम गर्व के साथ कहते है पहला हवाई जहाज राइट बंधुओं ने नहीं, बल्कि एक भारतीय ने उड़ाया था। जिनका नाम हम गर्व के साथ देते हैं। उनका नाम शिवकर बापूजी तलपडे जी था।