(www.arya-tv.com) विश्वविख्यात गीता प्रेस इस बार पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए \”कल्याण पत्रिका\” का एक विशेषांक प्रकाशित कर रहा है. यह विशेषांक, जिसका प्रकाशन जनवरी 2024 से उपलब्ध होगा. पर्यावरण पर केंद्रित विभिन्न आयामों को प्रस्तुत करेगा.
गीता प्रेस के प्रबंधक लाल मणि तिवारी के अनुसार, इस अंक में पर्यावरण की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उसकी महत्ता, पंचतत्व और प्रकृति के संरक्षण से जुड़े लेख सम्मिलित किए गए हैं. इसके अलावा, प्राचीन सनातन ग्रंथों और पुराणों में वर्णित पर्यावरण से संबंधित शिक्षाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है.इसके साथ ही यह युवाओं को काफी प्रभावित करेगा.
29 विशिष्ट आलेख होंगे
इस विशेषांक की छपाई इसी महीने शुरू हो जाएगी और दो लाख से अधिक प्रतियों का वितरण किया जाएगा. इसके माध्यम से गीता प्रेस समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और प्रकृति के महत्व को समझाने का प्रयास करेगा. विशेषांक में 29 विशिष्ट आलेख होंगे, जिनमें पर्यावरण संरक्षण की वैज्ञानिक और वैदिक दृष्टिकोण से व्याख्या की गई है.
विशेष योगदान और संदेश
आलेखों में भूमि, जल, वायु, और वनस्पति के संरक्षण पर प्रकाश डाला गया है. इसके अलावा, आधुनिक समय में बढ़ती प्रदूषण की समस्या पर भी विचार किया गया है. यह अंक समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ाने और सतत विकास की दिशा में प्रेरणा देने का कार्य करेगा. इस अंक में शिक्षा और जिम्मेदारी दोनों का आयाम होगा.