IIT में ‘माटी कला’ कार्यशाला का आयोजन:5 दिवसीय कार्यशाला में कुम्हारों को बनाया जाएगा हुनरमंद

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने रणजीत सिंह रोजी शिक्षा केंद्र (RSSK) में शनिवार को मिट्टी के बर्तन बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया। ‘माटी कला’ नामक कार्यशाला का उद्देश्य मिट्टी के बर्तन बनाने के नए तरीकों के साथ आसपास के कुम्हारों को तैयार करना है। RSSK में गतिविधियों का समंवय कर रही रीता सिंह ने बताया कि यह केंद्र बिठूर और उसके आसपास के गांवों के 100 से अधिक कुम्हारों से जुड़ा है। इस 5 दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य है कि 10 चयनित कुम्हारों के साथ काम कर उन्हें कौशल और ज्ञान देना था। इस कार्यशाला से धीरे-धीरे उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार होगा और बाजार में उनकी अपील बेहतर होगी।

राज्य पुरस्कार विजेता हरि राम ने दिया प्रशिक्षण
गोंडा के उस्ताद कारीगर और राज्य पुरस्कार विजेता हरि राम ने कुम्हारों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि हम युगों से चली आ रही इस खूबसूरत कला को सहेजना चाहते हैं। प्लास्टिक और मशीन से बने उत्पादों के आने से मिट्टी के बर्तनों से जुड़ी गतिविधियां कम हो गई हैं। प्रशिक्षण के दौरान कुम्हारों ने न केवल मिट्टी के बर्तन बनाने के नए तरीके सीखें बल्कि आईआईटी कानपुर की ढलाई प्रयोगशाला, कानपुर विश्वविद्यालय की मिट्टी के बर्तन बनाने की प्रयोगशाला और लता क्रिएशन (मिट्टी के बर्तन बनाने का कारखाना) का दौरा भी किया। अंत में प्रतिभागियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया और उन्हें प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।